India News (इंडिया न्यूज़),Uddhav Thackeray big statement,महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है बता दें कर्नाटक में बजरंग दल को लेकर मचे बवाल पर उद्धव ठाकरे का कहना है कि एक बार बालासाहेब ठाकरे ने हिंदुत्व को लेकर प्रचार किया था और उस वक्त उनसे मतदान का अधिकार छीन लिया गया था और अब मोदी जी जै बजरंग बोल कर मतदान माँग रहे हैं इसका मतलब की चुनाव आयोग के नियम में बदलाव हुआ होगा।

बजरंग दल और बजरंग बली कहने की ज़रूरत नहीं

उद्धव ठाकरे का कहना है कि कर्नाटक में बजरंग दल और बजरंग बली कहने की ज़रूरत नहीं थी… बजरंगबलि तो हमारे ही हैं। इतना ही नहीं उद्धव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को बजरंग दल के बारे में बात नहीं करना चाहिए था। आगे उद्धव ने कर्नाटक के लोगो से अपील किया की जो महाराष्ट्र एकीकरण के लिए लड़ रहे हैं उन सभी उम्मीदवारों को सभी जय महाराष्ट्र, जै शिवाजी बोलकर मतदान करे और मराठी भाषा का सम्मान करें।

मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर

इससे पहले बजरंगबली को कांग्रेस के द्वारा कैद करने के आरोप को लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा था “मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं…जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं। जनसंख्या जितनी नहीं है उतना बता देते हैं। बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बलि पर नहीं, बजरंग बलि हमारे आराध्य हैं उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी करे ये उचित नहीं है।”

क्या है पूरा मामला ?

गौरतलब है कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं ऐसे में  कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस ने घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया जिस पर बीजेपी ने उसे घेर लिया है। पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने पहले भगवान राम को ताले में बंद रखा और अब बजरंग बली को कैद करना चाहती है। इस बयान के बाद से राजनीतिक सियासत गरमा गई है।

ये भी पढ़ें – “कांग्रेस ने हनुमान जी से पंगा लिया है अब तो निश्चित है हनुमान जी कांग्रेस की लंका खाक कर देंगे” अनिल विज