Top News

Bihar Caste Survey Report: जनगणना रिपोर्ट आने पर PM मोदी ने दी प्रतिक्रिया, जाति के नाम पर समाज को बाँटने का काम कर रहा विपक्ष

India News(इंडिया न्यूज),PM Modi Reaction On Bihar Caste Survey Report: बिहार में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट सोमवार को अधिकारिक तौर पर सार्वजनिक कर दिया गया है। बता दें, बिहार देश में जातिगत जन गणना कराने वाला पहला राज्य बन गया। इस गणना के साथ राज्य की जनसंख्या का भी आकलन हो गया। वहीं पीएम मोदी एक रैली के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष विकास विरोधी है। वह जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहा है।

घोर भ्रष्टाचारी हो गए विपक्ष- PM Modi

जाति आधारित गणना की रिपोर्ट आने के बाद एमपी के ग्वालियर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष घोर भ्रष्टाचारी हो गए हैं। इन लोगों को देश ने छह दशक दिए थे। वह तब से जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि “विपक्ष के 60 साल कम नहीं होते थे, अगर नौ साल में इतना काम हो सकता है तो 60 साल में कितना हो सकता था। यह उनकी नाकामी है। वह तब भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे और आज भी वही खेल खेल रहे हैं। वह तब भी भ्रष्टाचार में डूबे रहते थे, आज भी घोर भ्रष्टाचारी हो गए हैं।”

नीचली जाति के तुलना में कम हुए हिंदू सवर्ण

दरअसल, यह गणना बता रही कि राज्य में जातियों-उप जातियों की संख्या 215 है। इससे पहले जातियों की गणना 1931 में हुआ था। तब की प्रमाणित आंकड़ें और अब के आंकड़ों में कुछ अंतर आया है। वर्तमान की गणना में हिंदू सवर्ण की संख्या में कमी आयी है, जबकि पिछड़ा वर्ग के साथ अनुसूचित जाति के कुछ समूहों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। कुल जनसंख्या में अभी 15.52 प्रतिशत सवर्ण हैं।

हालांकि, अभी भी 53 लाख 72 हजार 22 व्यक्ति अस्थायी तौर पर बिहार से बाहर रह रहे हैं। ये आंकड़े कुल दो करोड़ 83 लाख 44 हजार एक सौ सात परिवारों से जुटाए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी आज करेंगे बस्तर का दौरा, छत्तीगढ़ को देंगे 26 हजार करोड़ सौगात. जानें…

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

29 minutes ago