India News ( इंडिया न्यूज़ ),Mohamed Al-Fayed: मिस्र के अरबपति और बिजनेसमैन मोहम्मद अल फयाद की इसी सप्ताह के शुरुआत में 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। अल फयाद के ब्रिटेन में रह रहे परिवार ने बीते शुक्रवार को उनकी मृत्यु की जानकारी देते हुए बताया कि, व्यवसायी का 30 अगस्त को वृद्धावस्था में शांतिपूर्वक निधन हो गया है। लंदन के एक मस्जिद में उनका अंतिम संस्कार उनके बेटे डोडी अल फायद के साथ उन्हें दफनाया गया।

बता दें कि, मिस्त्र मूल के मोहम्मद अल फायद अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते थे साथ ही खासकर वह ब्रिटिश शाही परिवार के कट्टर आलोचक भी थे। साल 1997 में पेरिस में मोहम्मद अल फायद के बेटे डोडी फायद की ब्रिटेन की तत्कालीन राजुकमारी प्रिंसेस डायना के साथ एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद से फायद ब्रिटिश शाही परिवार के तीखे आलोचक हो गए थे।

30 अगस्त को मोहम्मद अल फायद का निधन हुआ

फुलहैम क्लब द्वारा शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया गया कि, 30 अगस्त 2023 को मोहम्मद अल फायद का निधन हो गया। फायद साल 1970 में मिस्त्र से लंदन गये थे। फिर लंदन आने के बाद फायद ने कई बड़े बिजनेस में निवेश भी किया और लंदन की उच्च वर्ग में अपनी पकड़ भी बना ली। पेरिस के रिट्ज होटल का मालिकाना हक भी चार दशकों तक मोहम्मद अल फायद के पास रहा है।

बेटे के मौत के बाद ब्रिटिश शाही परिवार के आलोचक हो गये

जानकारी के लिए बता दें कि, मोहम्मद अल फायद का नाम विवादों में भी खूब गढ़ा रहा, साथ ही उन्होंने सार्वजनिक तौर पर ब्रिटिश नागरिकता के लिए लड़ाई लड़ी थी। साल 1997 में जब पेरिस में एक कार हादसे में ब्रिटेन की राजकुमारी डायना के साथ उनके बेटे डोडी फायद की मौत हो गई, जिसके बाद से अल फायद मुखर होकर ब्रिटिश राजघराने की आलोचक बन लगे। इतना ही नहीं एक बार तो उन्होंने ब्रिटिश राजघराने को ‘ड्रैकुला परिवार’ का नाम भी दे दिया। फायद मानते थे कि, उनके बेटे और प्रिंसेस डायना की कार कोई कार हादसा नहीं था बल्कि उनकी हत्या की गई थी। मोहम्मद अल फायद ब्रिटेन के दो प्रतिष्ठित संस्थानों- हैरोड्स डिपार्टमेंट स्टोर और फुलहैम फुटबॉल क्लब के भी मालिक रहे।

ये भी पढ़े- इटली के प्रधानमंत्री की पार्टनर के बयान से छिड़ा विवाद, जानिए क्या है मामला