India News (इंडिया न्यूज),Mohan Yadav Z Plus Security: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। जेड प्लस सुरक्षा मिलने के बाद सीएम मोहन यादव 24 घंटे कड़ी सुरक्षा में रहेंगे। मोहन यादव की सुरक्षा में लोगों की सूची में दो एसपी, दो एएसपी, चार डीएसपी, विशेष सुरक्षा बल के जवान और राज्य पुलिस के सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे। अब सीएम के काफिले में 14 से 17 गाड़ियां मौजूद रहेंगी। इस काफिले में सीएम के लिए एक बुलेटप्रूफ कार भी होगी। आपको बता दें, जेड प्लस सुरक्षा देश के चुनिंदा लोगों को ही मिलती है।
मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव ने 13 दिसंबर को सीएम पद की शपथ ली है। शपथ लेने के बाद मोहन यादव ने पहली बैठक की और इस दौरान उन्होंने बड़ा फैसला लिया। इसके अलावा मोहन यादव के सीएम बनने के बाद राज्य में बुलडोजर की कार्रवाई भी की गई है।
सीएम मोहन यादव ने अपनी पहली बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में मांस और मटन की खुली बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया। इसके साथ ही कल यानी गुरुवार को सीएम ने बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया। इन आदेशों के बाद सीएम मोहन यादव चर्चा में आ गये हैं।
उज्जैन के रहने वाले मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। सीएम बनने के बाद मोहन यादव के उज्जैन स्थित आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम आवास पर हर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। सीएम आवास पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और हर आने-जाने वाले की गहन जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…