इंडिया न्यूज, तिरुवनंतपुरम:
देश में मंकीपॉक्स वायरस के नए मामले आने की रफ्तार भले धीमी, लेकिन कुछ दिन के अंतराल ये आते जा रहे हैं। केरल में इस वायरस से एक मरीज की मौत के बाद राज्य में एक और मरीज सामने आया है, जिससे राज्य सरकार के साथ केंद्र में भी हड़कंप है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार राज्य के मलप्पुरम इलाके में 30 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण पाया गया है और मरीज अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति 27 जुलाई को कालीकट एयरपोर्ट पहुंचा था और लक्षण पाए जाने के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया था। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मरीज की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उसके माता-पिता व उसके निकट संपर्क में रहने वाले लोगों पर पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
गौरतलब है कि केरल के त्रिशूर में मंकीपॉक्स के 22 वर्षीय एक मरीज की मौत हो चुकी है। युवक हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत लौटा था। उसकी रिपोर्ट यूएई में ही मंकीपॉक्स पॉजिटिव आई थी। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि युवक की मौत के कारणों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक नमूनों की रिपोर्ट नहीं आई है। मरीज नौजवान था और उसमें बीमारी अथवा स्वास्थ्य संबंधी कोई दूसरी दिक्कत नहीं थी।
दिल्ली में सोमवार को मंकीपॉक्स का दूसरा केस सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि अफ्रीकी मूल के नागरिक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो दिन पहले संदिग्ध होने पर उसे लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सोमवार को आई रिपोर्ट में उसमें मंकीपॉक्स होने की पुष्टि हुई है। सूत्रों ने यह भी बताया कि रविवार और सोमवार को भी अफ्रीकी मूल के संदिग्ध अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। संदिग्धों को त्वचा संबंधी दिक्कतों के अलावा बुखार है। एक साल से ये लोग दिल्ली में रह रहे हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार छह से 13 दिन में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने लगते हैं। कई बार इस वायरस के लक्षण सामने आने में पांच से 21 दिन भी लग सकते हैं। संक्रमित होने के बाद पांच दिन में सिरदर्द, बुखार, पीठ में दर्द और थकान जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। बुखार होने के तीन दिन के भीतर त्वचा पर दाने आने लगते हैं। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि मंकीपॉक्स भले कोरोना जैसे फैल रहा है, लेकिन यह कोविड की तरह उतना घातक नहीं है। इसके लक्षण नजर आएं तो घबराएं नहीं। स्थिति को समझते हुए इलाज कराएं।
ये भी पढ़े : अमेरिकी हमले में अल कायदा सरगना अल-जवाहिरी अफगानिस्तान में ढेर
ये भी पढ़े : भारत को धमकी देने वाले अल जवाहिरी को बालकनी में आने की गलती पड़ गई भारी
ये भी पढ़े : जानिए देश भर में आज कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़े : रिश्वतखोरी के आरोप में आईआरटीएस के 3 अधिकारियों सहित पांच लोग गिरफ्तार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…