इंडिया न्यूज, New Delhi News। Rain In Delhi : दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में मानसून सक्रिय हो गया है। अधिकांश जगहों पर मौसम का मिजाज भी बदल चुका है। वहीं मौसम विभाग की ओर से कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। दिल्ली के लिए भी विभाग ने मंगलवार को येलो और बुधवार के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में दो दिन का अलर्ट जारी
मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा बीते 12 घंटों में मुंबई में भारी बारिश हुई है। इस दौरान 95.81 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं विभाग ने 5 से 8 जुलाई के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं।
इन जगहों पर हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 दिनों में गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है।
वहीं विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 6 जुलाई को बारिश होने का अलर्ट है। राजस्थान में भी अगले चार दिनों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
इन राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी
इनके अलावा तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में 8 और 9 जुलाई को भीषण बारिश होने की संभावना है। 5 से 8 जुलाई के दौरान मराठवाड़ा में बारिश हो सकती है।
7-9 जुलाई के दौरान तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल और माहे में बारिश का अलर्ट है। ओडिशा में 6 से 8 जुलाई के दौरान और पूर्वी मध्य प्रदेश में 5-9 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश के 15 जिलों में अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रशासन को तैयार रहने को कहा गया है।
मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने खंडवा जिले और भोपाल और नर्मदापुरम डिवीजनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
इसके साथ ही दूसरे 10 डिवीजनों के जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के जिले शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : वास्तु शास्त्री चंद्रशेखर की चाकू मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हत्यारों की पहचान
ये भी पढ़ें : नुपुर शर्मा मामले में नौकरशाहों, पूर्व सैन्य अफसरों व जजों ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों को दुभाग्यपूर्ण बताया
ये भी पढ़ें : मुस्लिम फेरीवालों या दुकानदारों से खरीदारी की तो भरना पड़ेगा हजारों रुपए जुर्माना