होम / सदन में हंगामा करने पर तीन और सांसद निलंबित

सदन में हंगामा करने पर तीन और सांसद निलंबित

Vir Singh • LAST UPDATED : July 28, 2022, 2:09 pm IST
  • 27 पहुंची निलंबित सांसदों की संख्या

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
राज्यसभा से आज विपक्ष के तीन और सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया। वे महंगाई के खिलाफ सदन में हंगामा कर रहे थे। निलंबित किए गए आप के सांसदों संदीप पाठक, सुशील गुप्ता और एक निर्दलीय अजीत कुमार शामिल हैं। इसके बाद अब तक लोकसभा और राज्यसभा के 27 सांसद निलंबित हो चुके हैं, इनमें 23 राज्यसभा के और चार लोकसभा के हैं।

50 घंटे तक धरने पर बैठे निलंबित सांसद

निलंबित किए गए विपक्ष के सांसद कल रात से गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे रहे। उन्होंने 50 घंटे तक धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। गौरतलब है कि सदन के अंदर हंगामे के साथ अभद्र व्यवहार करने के चलते अलग-अलग पार्टियों के 24 सांसदों को सत्र से निलंबित किया गया है। इनमें से कांग्रेस के चार सांसदों को पूरे सत्र के लिए और अन्य को इस सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया है।

सांसदों को मच्छरों ने काटा, मच्छर का वीडियो किया ट्वीट

राज्यसभा से सस्पेंड किए गए इन सांसदों का धरना प्रदर्शन कल दोपहर एक बजे तक चलेगा। उन्हें इस लंबे धरने की अनुमति भी मिल गई है। सांसद बारी-बारी से धरने पर बैठ रहे हैं। कल रात धरने में मौजूद सांसदों को मच्छरों ने काटा, जिसे लेकर कांग्रेस के निलंबित सांसद मनिकम टैगोर ने एक सांसद के हाथ पर बैठे मच्छर का वीडियो ट्वीट कर कहा, संसद परिसर में मच्छर हैं, पर विपक्षी सांसद डरते नहीं हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि मनसुख मंडाविया जी प्लीज संसद में भारतीयों का ब्लड बचाइए।

डीएमके की तरफ से सुबह नाश्ता लाया गया

टीएमसी की निलंबित राज्यसभा सांसद मौसम नूर ने आज सुबह की चाय बनाई। वह छह बजे धरने पर बैठे सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंची। ं अन्य सदस्यों के साथ मौसम नूर को तस्वीर में चाय पीते हुए देखा गया। डीएमके की तरफ से सुबह आठ बजे नाश्ता लाया गया। वहीं समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव 10 बजे एकजुटता दिखाने के लिए आए।

सांसदों ने बनाया है फूड रोस्टर

धरने पर बैठे सांसदों में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, टीएमसी से शांतनु सेन और डेरेक, सीपीआई से संदोश कुमार व टीआरएस से रविचंद्र वद्दीराजू और एक डीएमके के सांसद शामिल हैं। आज रिले रोस्टर के हिसाब से दूसरे सांसद धरने में शामिल होंगे। बता दें कि कल सुबह 11 बजे से ये सांसद धरने पर बैठे हैं। सांसदों ने दही-चावल से लेकर हलवे तक का फूट रोस्टर बनाया है।

स्पीकर से सांसदों ने की ये मांगें

विरोध कर रहे सांसदों ने पूरी रात एक वॉशरूम खुला रखने के साथ अपनी कारों को परिसर में आने व छोड़ने की इजाजत देने की स्पीकर से मांग की है। इसके अलावा उन्होंने विरोध स्थल पर एक छोटा टैंट लगाने की भी अनुमति मांगी है। जानकारी के अनुसार स्पीकर इन मांगों पर विचार के लिए तैयार हो गए हैं।

ये भी पढ़े : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहने पर बीजेपी का हंगामा

ये भी पढ़े :  लगातार बारिश के चलते आज इन राज्यों में अलर्ट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Yahya Sinwar: राफा में नहीं है हमास नेता याह्या सिनवार, सुरंगों में छिपे होने की आशंका -India News
Uttar Pradesh: मौलवी करता था छात्रा संग दरिंदगी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर गिरफ्तार- Indianews
Delhi में 21 वर्षीय व्यक्ति की क्रिकेट बैट से पीट-पीट कर हत्या, कर रहा था झगड़े में बीच-बचाव- Indianews
Gaza Ceasefire: गाजा में कभी भी युद्धविराम संभव, अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया खुलासा -India News
Delhi में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर डॉक्टर की पट्टे से गला घोंटकर की हत्या- Indianews
Israel Strikes Rafah: इजरायली हमलों में मध्य गाजा में 21 की मौत, संयुक्त राष्ट्र ने आपदा की दी चेतावनी -India News
Pakistan Visit: सऊदी प्रिंस सलमान ने रद्द किया पाकिस्तान दौरा, पड़ोसी मुल्क को लगा बड़ा झटका -India News
ADVERTISEMENT