इंडिया नयूज, नई दिल्ली:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा अशोभनीय टिप्पणी करने को लेकर बीजेपी आज विपक्षी पार्टी के खिलाफ हमलावर हो गई। अधीर रंजन ने मुर्मू को कल राष्ट्रपत्नी कह दिया था और उनके इस बयान के खिलाफ बीजेपी सांसदों ने संसद के अंदर व बाहर हंगामा किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इसके लिए माफी मांगें। उन्होंने सोनिया से कहा, आपने मुर्मू के अपमान को मंजूरी दी।
गलती से शब्द निकल गया, माफी का सवाल ही नहीं : अधीर
भाजपा सांसदों ने अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी के खिलाफ संसद में प्रदर्शन भी इस बीच अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि चाहे मुझे फांसी दे लेकिन मैं माफी नहीं मांगूंगा। उहोंने कहा, राष्टÑपति के लिए मेरे मुंह से गलती से शब्द निकल गया है और इसके लिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं है। अधीर रंजन में मैं राष्ट्रपति का पूरा सम्मान करता हूं।
भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा बीजेपी के अन्य सांसदों ने भी अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने भी अधीर रंजन से राष्टÑपति के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी को लेकर माफी की मांग की है। उधर भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
जानिए धरने पर बैठे निलंबित सांसद क्या बोले
दूसरी तरफ संसद के बाहर अपने निलंबन के विरोध में धरने पर बैठे सांसद भी माफी मांगने को तैयार नहीं हैं। गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से कहा गया है कि अगर विपक्ष के निलंबित 24 सांसद अगर माफी मांग लें तो उनका निलंबन रद किया जा सकता है। टीएमसी सांसद मौसम नूर ने कहा, माफी मांगने का सवाल ही नहीं है। हम संसद में महंगाई पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन हमें सस्पेंड कर दिया गया। उन्होंने कहा, हमारा 50 घंटे लंबा धरना जारी रहेगा।
गुजरात के लोगों से माफी मांगें सरकार : संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, मैं चाहता हूं कि मोदी सरकार और संसदीय कार्य मंत्री गुजरात के लोगों से माफी मांगें। बीजेपी वहां 27 साल से राज कर रही है और इसके बावजूद राज्य में कई लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई।
ये भी पढ़े : लगातार बारिश के चलते आज इन राज्यों में अलर्ट
ये भी पढ़े : संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने रातभर धरने पर बैठे रहे निलंबित सांसद
ये भी पढ़े : इराक में पीएम पद के प्रत्याशी का विरोध, संसद भवन पर कब्जा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !