इंडिया नयूज, नई दिल्ली:
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार हो रही बारिश के चलते अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का कहना है कि देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिन में बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश के कारण गुजरात, मध्यप्रदेश व पूर्वोत्तर सहित कई राज्य इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं।
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज मध्यम तीव्रता की बारिश का अनुमान है। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबादी हो सकती है। इससे क्षेत्र के लोगों को उमस से राहत मिलेगी। उधर राजस्थान में पहले ही भारी बारिश के चलते अधिकतर नदियां उफान पर हैं। कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। जोधपुर जिले में कई जगह भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। एक बस के भी बहने की सूचना है। इसके बाद एहतियातन जिले के सभी स्कूल फिलहाल बंद रखे गए हैं।
उत्तराखंड में भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य के मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि 31 जुलाई तक प्रदश्ो के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं। इस बीच गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक पत्थर गिरने के कारण यह मार्ग बंद हो गया है। बीआरओ की मशीनें मलबे बो हटा रही हैं, लेकिन पहाड़ों से पत्थर लगातार गिर रहे हैं। मौसम विभाग ने नैनीताल, राजधानी देहरादून, पौड़ी व टिहरी, और चंपावत में भारी वर्षा का अनुमान जताया है। देहरादून और नैनीताल में येलो अलर्ट जारी किया है।
यूपी मौसम विभाग के अनुसर राज्य में अगले तीन दिन में भारी बारिश हो सकती है। कई जिलों में जुलाई में औसत से कम बारिश हुई है। विभाग ने आज से राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना जताई है। 30 तक प्रदेश में बारिश होने की आशंका है। बिहार में राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में 31 जुलाई बारिश की संभावना है। कल मधुबनी जिले के झंझारपुर में 160 मिमी बारिश और पटना में 2.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश में भी बारिश की संभावना है।
बारिश की वजह से जम्मू में चिनाब नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों में रात भर से बारिश के कारण पदी उफान पर है। डीसी जम्मू ने अलर्ट जारी कर सभी लोगों को नदी से दूर रहने को कहा है। नदी के आसपास बसे रिहायशी इलाकों के लोगों को भी अलर्ट कर दिया है। प्रशासन ने किश्तवाड़ में एहतियातन स्कूल बंद कर दिए हैं।
ये भी पढ़े : संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने रातभर धरने पर बैठे रहे निलंबित सांसद
ये भी पढ़े : इराक में पीएम पद के प्रत्याशी का विरोध, संसद भवन पर कब्जा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Israel Hezbollah War: इजरायल के रक्षा मंत्री ने हिजबुल्लाह को दो टूक धमकी दी है…
India News (इंडिया न्यूज),Yogi adityanath: महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज पहुंचे…
India News (इंडिया न्यूज),Jaya Prada:फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ मुरादाबाद की…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: सोमवार को बिहार के विभिन्न जिलों से आए दिव्यांगजन, बिहार…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: आज के समय में पति-पत्नी के बीच विवाद के कई…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: बिहार के औरंगाबाद में घरेलू विवाद ने दिल दहला देने…