इंडिया न्युज, नई दिल्ली:
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार देश के अधिकतर राज्यों में अगस्त और सितंबर में भी मानसून की भारी बारिश के आसार हैं। एक बार फिर बारिश ने पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित पूरे भारत में रफ्तार पकड़ ली है। कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति है और नुकसान की भी सूचनाएं हैं। बिहार व उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए आईएमडी ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज भी बादल छाए रहेंगे और इस दौरान हल्की बारिश का भी अनुमान है। राजधानी में अधिकतम 35 व न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है। कल से शनिवार के बीच दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल के 11 जिलों में आज आंधी व बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछेक जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। राज्य में दो दिन बारिश नहीं होने और धूप रहने की वजह से प्रदेश में उमस बढ़ी है। मुंबई में भी फिर तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है।
स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि केरल में कुछ जगहों पर बहुत भारी तो कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसी के साथ अंडमान-निकोबार द्वीप समूह,, मराठवाड़ा, लक्ष्द्वपीप, आंतरिक तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों वउप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और दक्षिण मध्य प्रदेश, उत्तरी बिहार, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश व विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगह भारी बारिश का अनुमान है।
यूपी के भी ज्यादातर इलाको में आज जोरदार बारिश होने का पूवार्नुमान है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम से लेकर पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। वाराणसी, लखीमपुर खीरी, देवरिया व निकटवर्ती इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इस दौरान बिजली भी गिर सकती है। विभाग को इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बिहार में नेपाल से सटे इलाकों से गुजरने वाली छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। इसका कारण नेपाल में इन दिनों हो रही मूसलाधार बारिश है। नदियों का जलस्तर ऊंचा होने के कारण राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। आईएमडी के अनुसार कल भी बारिश की संभावना है। उसके बाद बारिश की संभावना काफी कम है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आज राज्य के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान आ सकता है। प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सीमांचल के से होते हुए बिहार में प्रवेश किया था।
ये भी पढ़े : राजस्थान में चमड़ी रोग से करीब 3500 गायों की मौत, लगभग 80 हजार बीमार
हमे Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Allu Arjun Summoned By Police: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2:…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…
Syria: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है।…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Death: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने…