Morbi Bridge Collapse: 134 लोगों की जान लेने वाला मोरबी पुल हादसा, कई सवाल खड़े कर रहा हैं. विपक्ष गुजरात सरकार पर जमकार निशाना साध रहा है. पीएम मोदी के मोरबी दौरे से एक रात पहले ही बदलने लगे मोरबी अस्पताल के हालात।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी का दौरा करेंगे। इसी दौरान पीएम मोदी मोरबी ब्रिज घटनास्थल का दौरा करेंगे, वे अस्पताल जाकर दोपहर एक बजे घायल पीड़ितों और उनके परिवारों से मिलने जाएंगे। सोमवार को पीएम मोदी ने मोरबी जाने का एलान किया था. जिसके बाद सोमवार की रात मोरबी के अस्पताल को चमकाने का काम शुरु हो गया। जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है, सरकार पर कई सवाल उठने शुरु हो गए है। विपक्ष का आरोप है, जिस अस्पताल की तस्वीर 24 घंटे पहले खराब थी,बरसों से जो सुविधाएं नहीं थी पीएम के दौरे की खबर सुनते ही सब वो जुटने लगीं. रंगाई पुताई का काम शुरु होने लगा। कांग्रेस ने जहां इवेंटबाजी कहा है, तो वही AAP ने फोटोशूट की तैयारियां बताकर सरकार पर तंज कसा है।

रातों-रात बदले मोरबी अस्पताल के हालात

कल तक मोरबी का अस्पताल हादसे का शिकार हुए दर्जनों लोगों की भीड़ से घिरा हुआ था. वही प्रधानमंत्री के दौरे का एलान होते ही अस्पताल को चमकाया जाने लगा. देर रात अस्पताल में रंगाई पुताई का काम चला. अस्पताल के कोने कोने को चमकाया गया. जिस वार्ड में पीएम के आने की उम्मीद है वहां आनन फानन में नये बेड लगा दिए गए. अस्पताल में वाटर कूलर जंग खा रहा थे, महीनो से काम नहीं कर रहे थे, उसकी जगह नए वाटर कूलर रखे गए हैं. वही अस्पताल में दर्जनों सफाई कर्मचारी एक साथ झाडू लेकर तैनात हो गए हैं.

विपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल

पीएम मोदी के मोरबी पहुंचने से पहले ही प्रशासन हरकत में दिखा और सिविल अस्पताल को दुरुस्त करने में जुट गया, देर रात मोरबी के अस्पताल के हालात बदलते नजर आए, जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वारयल होने लगा, बता दे, की प्रधानमंत्री मोदी के मोरबी दौरे से पहले विपक्ष ने , सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष ने अस्पताल में देर रात पेंटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी करके बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। आम आदमी पार्टी ने इसे भाजपा के फोटोशूट से पहले की तैयारी करार दिया है।

तो वही कांग्रेस ने इसे पीएम का इवेंट कहा है.कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, त्रासदी का इवेंट कल PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं। PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है। इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं।

एक दिन का राज्यव्यापी शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में त्रासदी के बाद की स्थिति की समीक्षा हुई। इस बैठक में गुजरात सरकार ने एक बड़ा एलान किया है. मोरबी पुल गिरने के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुजरात सरकार ने 2 नवंबर को राज्यव्यापी शोक की घोषणा की है।