इंडिया न्यूज़: (Mountaineer Baljit Kaur) पर्वतारोही 27 वर्षीय बलजीत कौर माउंट अन्नपूर्णा के कैंप चार के पास से लापता होने के एक दिन बाद मंगलवार को जिंदा मिल गई हैं। उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचा लिया गया है। बता दें कि बलजीत कौर सुरक्षित अपने कैंप में वापिस पहुंच गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा है। इससे पहले, पायनियर एडवेंचर पासंग शेरपा ने बताया था हवाई खोज दल ने बलजीत कौर को कैंप चार की तरफ अकेले उतरते देखा गया था। रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय महिला पर्वतारोही मंगलवार, 18 अप्रैल सुबह तक रेडियो संपर्क से बाहर थीं। इसके बाद उन्होंने रेडिया सिग्नल भेजा और मदद मांगी। फिर हवाई खोज अभियान शुरू कर दिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, उनकी जीपीएस लोकेशन ने 7,375 मीटर (24,193 फीट) की ऊंचाई का संकेत दिया। वो सोमवार, 17 अप्रैल शाम में करीब 5:15 बजे दो शेरपा गाइडों के साथ माउंट अन्नपूर्णा पर चढ़ गईं थीं। उनका पता लगाने के लिए कम से कम 3 हेलीकॉप्टरों को लगाया गया था।
आपको बता दें कि पिछले साल मई में, हिमाचल प्रदेश की बलजीत कौर ने ‘माउंट ल्होत्से’ को फतह किया और एक ही मौसम में 8000 मीटर ऊंची चार चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय पर्वतारोही बनीं। माउंट अन्नपूर्णा दुनिया का दसवां सबसे ऊंचा पर्वत है, जो समुद्र तल से 8,091 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसकी चढ़ाई अत्यंत दुर्गम होती है।
बता दें कि बलजीत कौर केवल 27 साल में 8,000 मीटर की ऊंचाई पर चढ़ने वाली पहली महिला पर्वतारोही हैं। उन्होंने इतने कम समय में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
India News HP(इंडिया न्यूज़), Congress Splits over EVM Issue : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi University Election Results 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव का फाइनल…
India News (इंडिया न्यूज़),Lokesh Sharma Arrested: राजस्थान फोन टेपिंग प्रकरण में अशोक गहलोत के पूर्व…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Sambhal Violence: विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के…
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत…
चेहरा खराब कर देते हैं किडनी फेलियर के ये 4 भयंकर लक्षण, समय से पहले…