इंडिया न्यूज़: (Mountaineer Baljit Kaur) पर्वतारोही 27 वर्षीय बलजीत कौर माउंट अन्नपूर्णा के कैंप चार के पास से लापता होने के एक दिन बाद मंगलवार को जिंदा मिल गई हैं। उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचा लिया गया है। बता दें कि बलजीत कौर सुरक्षित अपने कैंप में वापिस पहुंच गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा है। इससे पहले, पायनियर एडवेंचर पासंग शेरपा ने बताया था हवाई खोज दल ने बलजीत कौर को कैंप चार की तरफ अकेले उतरते देखा गया था। रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय महिला पर्वतारोही मंगलवार, 18 अप्रैल सुबह तक रेडियो संपर्क से बाहर थीं। इसके बाद उन्होंने रेडिया सिग्नल भेजा और मदद मांगी। फिर हवाई खोज अभियान शुरू कर दिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, उनकी जीपीएस लोकेशन ने 7,375 मीटर (24,193 फीट) की ऊंचाई का संकेत दिया। वो सोमवार, 17 अप्रैल शाम में करीब 5:15 बजे दो शेरपा गाइडों के साथ माउंट अन्नपूर्णा पर चढ़ गईं थीं। उनका पता लगाने के लिए कम से कम 3 हेलीकॉप्टरों को लगाया गया था।
आपको बता दें कि पिछले साल मई में, हिमाचल प्रदेश की बलजीत कौर ने ‘माउंट ल्होत्से’ को फतह किया और एक ही मौसम में 8000 मीटर ऊंची चार चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय पर्वतारोही बनीं। माउंट अन्नपूर्णा दुनिया का दसवां सबसे ऊंचा पर्वत है, जो समुद्र तल से 8,091 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसकी चढ़ाई अत्यंत दुर्गम होती है।
बता दें कि बलजीत कौर केवल 27 साल में 8,000 मीटर की ऊंचाई पर चढ़ने वाली पहली महिला पर्वतारोही हैं। उन्होंने इतने कम समय में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
India News (इंडिया न्यूज)Delhi Election 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कांग्रेस ने बड़ा दांव खेल…
Rahul Gandhi Will Be The Next PM: अगले प्रधानमंत्री होंगे राहुल गांधी कुंडली ने किया…
Nostradamus Prediction 2025:दुनिया के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने साल 2025 में एक जानलेवा बीमारी के…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News:जिले में नशे के खिलाफ अभियान में श्रीगंगानगर पुलिस की…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने आज ऐतिहासिक क्षण के रूप में पहले खो-खो विश्व…
India News(इंडिया न्यूज)Rajasthan News:लांबाहरिसिंह थाना क्षेत्र के तांतीया गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा…