India News(इंडिया न्यूज), MP Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 92 सीटों के लिए प्रत्याशियों के लिए नाम का एलान किया है।

माया सिंह और उषा ठाकुर को मिला टिकट

इस बार BJP ने पूर्व मंत्री माया सिंह और वर्तमान मंत्री उषा ठाकुर को टिकट दिया है। वहीं, इंदौर-3 विधानसभा सीट से कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट दिया है।

 

228 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम हुआ क्लियर

BJP ने पांच लिस्ट जारी कर प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 228 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम क्लियर कर दिए हैं। पहली लिस्ट में पार्टी ने 39 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। इसके बाद दूसरी लिस्ट में भी 39, तीसरी लिस्ट में एक और फिर चौथी लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।

कुल 228 सीटों के प्रत्याशियों का एलान

अब 92 सीटों पर नाम सामने आने के बाद कुल 228 सीटों के लिए प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है, अभी दो सीटों के लिए प्रत्याशी होल्ड पर हैं।

यह भी पढ़ें-MP Assembly Election: AAP के 30 प्रत्याशियों की सूची जारी, बीजेपी के पूर्व सांसद के बेटे को मैदान में उतारा