India News (इंडिया न्यूज), MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में सोमवार यानी आज दोपहर 3:30 बजे मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार किया जाना है। रविवार रात को इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी। सीएम मोहन यादव राविवार रात बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अवास पर मुलाकात करने गए। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को दोपहर 3:30 बजे होगा। इस कैबिनेट विस्तार से पहले सीएम मोहन वह 3 दिनों तक राजधानी दिल्ली में रहे और पीएम नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात भी की।

सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘मध्य प्रदेश की नई कैबिनेट सोमवार को शपथ लेगी. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम फिर से विकास की डबल इंजन सरकार बनकर आएंगे।” आज 25 दिसंबर (सोमवार) दोपहर 3:30 बजे भोपाल के राजभवन में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा, लेकिन फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि कैबिनेट में किन नेताओं को शामिल किया गया है।

हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि पार्टी में कितने लोगों को मंत्री बनाया जाएगा, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि 18 मंत्रियों को जगह मिल सकती है।

Also Read:-