MP Election Result 2023: MP की इन सीटों पर कछुए चाल की तरह जीती कांग्रेस, जानें क्या रही होगी वजह

India News ( इंडिया न्यूज़ ),Madhya Pradesh Election Result 2023: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले देश के 5 राज्यों में विधानसभा आयोजित किए गए। इन चुनावों को लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिहाज से सेमीफाइनल भी माना जा रहा था। हालांकि बीजेपी ने तीनों हिंदी भाषी राज्य में एकतरफा जीत हासिल कर ये साफ कर दिया कि वो लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है।

विधानसभा चुनावों के नतीजों की बात करें तो जिस राज्य ने चुनावी पंडितों को सबसे ज्यादा चौंकाया वो रहा मध्यप्रदेश। यहां पर बीजेपी ने 163 सीटों पर कब्जा जमाया तो वहीं पर कांग्रेस 66 सीटें ही जीत सकी। एक सीट भारतीय आदिवासी पार्टी ने जीती है।

16 सीटों पर कांग्रेस की जीत का अंतर 2500 से कम

मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटों पर वोटिंग कराई गई थी। नतीजों में कांग्रेस फ्लॉप दिखी। 16 सीटें तो ऐसी रहीं, जहां कांग्रेस हार-हारते बची। या कह सकते हैं कि बा मुश्किल उसे जीत मिली। इन 16 सीटों पर जीत का अंतर 2500 से कम रहा। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर बीजेपी ने इन सीटों पर थोड़ा और जोर लगाया होता तो शायद कांग्रेस 50 सीटों पर ही सिमट सकती थी।

9 सीटें ऐसी जहां जीत का अंतर 1 हजार से कम

हम जिन 16 सीटों की बात कर रहे हैं उनमे से 9 सीटें ऐसी थी जहां पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को 1 हजार से कम वोटों के अंतर से जीत मिली तो वहीं पर एक सीट पर 1003 वोट से जीत हासिल की। कई सीटें ऐसी भी रही जहां विजेता का नाम घोषित होने से पहले आखिरी राउंड तक सांसे अटकी रहीं। आइए एक नजर उन सीटों पर डालें जहां कांग्रेस के उम्मीदवारों को 2500 से भी कम अंतर से जीत मिली है।

इन 16 सीटों पर 2500 वोटों के अंतर से जीती कांग्रेस

  • माहिदपुर सीट-कांग्रेस के दिनेश जैन बोस को 290 वोट से जीत मिली।
  • बैहर सीट- कांग्रेस के संजय उइके को 551 वोटों से जीत मिली।
  • भीकनगांव- कांग्रेस की झूमा सोलंकी को को महज 603 वोट से जीत मिली।
  • गोहद- कांग्रेस के केशव देसाई को 607 वोटों से जीत मिली है।
  • सेमरिया- कांग्रेस के अभय मिश्रा ने 637 वोटों से जीत दर्ज की है।
  • मनावर- कांग्रेस के हीरालाल अलावा ने 708 वोटों से जीत दर्ज की।
  • हरदा- कांग्रेस के रामकिशोर दोगने को सिर्फ 870 वोट से जीत मिली।
  • राजपुर- कांग्रेस के बाला बच्चान ने 890 वोट से जीत दर्ज की है।
  • टिमरनी- अभिजीत शाह को 950 वोटों से जीत मिली है।
  • विवेक विक्की पटेल को वारासिवनी में 1003 वोटों से जीत मिली है।
  • वीरसिंह भूरिया को थांदला से 1340 वोटों से जीत मिली है।
  • पृथ्वीपुर- बृजेंद्र सिंह राठौर को 1831 वोटों से जीत मिली है।
  • मंदसौर- कांग्रेस के विपिन जैन को 2049 वोट से जीत मिली है।
  • परासिया- कांग्रेस के सोहनलाल बाल्मीक ने 2168 वोटों से जीत दर्ज की है।
  • तराना- कांग्रेस के महेश परमार ने 2183 वोट से चुनाव जीता है।
  • डबरा- कांग्रेस के सुरेश राजे ने 2267 वोटों से जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ेंः-

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

Aurangabad News: ऑक्सीजन के अभाव में मौत या अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही? महिला की मौत पर परिजनों का बड़ा आरोप

India News (इंडिया न्यूज), Aurangabad News: औरंगाबाद के सदर अस्पताल में बुधवार (08 जनवरी, 2025)…

8 minutes ago

Aligarh News: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन! धार्मिक स्थलों से 112 लाउडस्पीकर हटाए, 89 की आवाज कराई कम

Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ पुलिस ने अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए…

8 minutes ago

सामने आई दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट्स की लिस्ट, भारत के आगे निकले ये देश, गर्त में गई पाकिस्तान की रेटिंग

हेनले एंड पार्टनर्स के मुताबिक जिस किसी के पास भी सिंगापुर का पासपोर्ट है वो…

10 minutes ago

अब किस क्षेत्र को अमेरिका में विलय करने की खुली चेतावनी दे रहे Trump? इस धमकी से नाटो में मच गई खलबली

Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड को लेकर दी गई धमकी…

11 minutes ago