इंडिया न्यूज, Ambala News। MP Kartik Sharma : हरियाणा के जिला अंबाला की बहू अंजुम मोदगिल ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया। जिसके बाद उन्हें व उनके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया। हरियाणा राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने भी हरियाणा की बहू अंजुम को बधाई दी।
कार्तिक शर्मा ने अंजुम को बधाई देते हुए लिखा कि दक्षिण कोरिया वर्ल्ड कप की निशानेबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली अंबाला की बहू और पंजाब पुलिस की सब इंस्पेक्टर अंजुम मोदगिल को हार्दिक बधाई। आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
कार्तिक शर्मा ने कहा कि इस समय देश के खिलाड़ी हर प्रतिस्पर्धा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। वहीं सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कार्तिक शर्मा ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम के दृढ़ निश्चय की बदौलत हरियाणा इस समय खेलों की राजधानी बन गया है।
सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा में खिलाड़ियों के अनुकूल ऐसा माहौल तैयार किया है कि उन्हें खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी करने में आसानी होती है। कार्तिक शर्मा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों का भी जिक्र किया कि उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया।
अंजुम फाइनल में 402.9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने नीलिंग में 100.7, प्रोन में 101.6 और स्टैंडिंग पोजीशन में 200.6 अंक जुटाए। जर्मनी की अन्ना जेनसन ने गोल्ड और इटली की बारबरा गैमबारो ने सिल्वर पदक जीता। इससे पहले अंजुम ने 2018 चांगवन विश्व कप के फाइनल में सिल्वर जीता था।
India News (इंडिया न्यूज) MP News: नारियल पानी तो हम सब पीते हैं, लेकिन क्या…
Boxing Day Test History: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने…
Meaning of dreams about having Physical Relation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में शारीरिक संबंध…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: नए साल से पहले देशभर के मौसम में…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर पिछले एक साल से किसान प्रदर्शन…