इंडिया न्यूज, Ambala News। MP Kartik Sharma : हरियाणा के जिला अंबाला की बहू अंजुम मोदगिल ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया। जिसके बाद उन्हें व उनके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया। हरियाणा राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने भी हरियाणा की बहू अंजुम को बधाई दी।
पूरे देश को किया गौरवान्वित
कार्तिक शर्मा ने अंजुम को बधाई देते हुए लिखा कि दक्षिण कोरिया वर्ल्ड कप की निशानेबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली अंबाला की बहू और पंजाब पुलिस की सब इंस्पेक्टर अंजुम मोदगिल को हार्दिक बधाई। आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
सीएम मनोहर लाल की बदौलत खेलों की राजधानी बना हरियाणा
कार्तिक शर्मा ने कहा कि इस समय देश के खिलाड़ी हर प्रतिस्पर्धा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। वहीं सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कार्तिक शर्मा ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम के दृढ़ निश्चय की बदौलत हरियाणा इस समय खेलों की राजधानी बन गया है।
सीएम ने खिलाड़ियों को दिया अनुकूल माहौल
सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा में खिलाड़ियों के अनुकूल ऐसा माहौल तैयार किया है कि उन्हें खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी करने में आसानी होती है। कार्तिक शर्मा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों का भी जिक्र किया कि उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया।
2018 चांगवन विश्व कप में जीत चुकीं हैं सिल्वर मेडल
अंजुम फाइनल में 402.9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने नीलिंग में 100.7, प्रोन में 101.6 और स्टैंडिंग पोजीशन में 200.6 अंक जुटाए। जर्मनी की अन्ना जेनसन ने गोल्ड और इटली की बारबरा गैमबारो ने सिल्वर पदक जीता। इससे पहले अंजुम ने 2018 चांगवन विश्व कप के फाइनल में सिल्वर जीता था।