विपुल कौशिक, Jind News, (Haryana)। MP Kartik Sharma Jind visit : जनता जब भी बुलाएगी उन के बीच हमेशा खड़ा मिलूंगा ये शब्द राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने रविवार को जींद की ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित नागरिक अभिनदंन समारोह में उमड़ी भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहे।
सांसद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, कृष्ण मिड्डा मिड्डा, रामनिवास सुरजा खेड़ा, अमरजीत ढांढा का आभार जाता हूं जिन्होंने देश की सबसे बड़ी पंचायत में मुझे भेजने का काम किया। सांसद बनने के बाद जींद की जनता के बीच पहुंचने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है।
उन्होंने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद जी का दिन है जिन्होंने भारत की नींव रखी थी और भारत की परिकल्पना दिखाई थी कि किस तरह का हमारा भारत देश होगा। युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेनी चाहिए। सांसद ने कहा कि हरियाणा वीरो, किसानों खिलाड़ियों व युवाओ की भूमि है। भाजपा सरकार धारा 370 खत्म कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी है। सरकार द्वारा किसानों को भी सम्मान निधि योजना से पेंशन देकर उन का सहयोग किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के खिलाडियों का डंका बज रहा है। दुनियाभर में देश के लिए मेडल जीतने वाले 33 प्रतिशत हरियाणा के खिलाड़ी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बेहतर खेल पॉलिसी बनाई है खिलाड़ियों को सब से ज्यादा पैसा व नौकरी हरियाणा में दी जा रही है। हरियाणा के युवा में आज जोश व उमंग है। हरियाणा के युवा में आज देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सब का साथ सब का विकास मुहिम से आज हर वर्ग का पूरा विकास हो रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा जी ने 2014 में नौकरियों में पारदर्शिता के लिए अभियान छेड़ा था उसी पर आज सरकार काम कर रही।
आज नौकरी के लिए कॉमन एलिजीबल टेस्ट रखा गया है। जिस से बिना भेद भाव के काबिल लोगों को रोजगार मिलेगा। सांसद ने कहा कि हरियाणा की बेटियां भी कही पीछे नहीं है। हरियाणा के बेटी ने नीट की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त कर देश में अपना लोहा मनवाया है।
राज्यसभा सांसद ने जींद धर्मशाला में बनने वाली ई-लाइब्रेरी के लिए 25 लाख रूपए देने की घोषणा की । सांसद ने कहा कि मैं अपने पिता के दिखाए रास्ते पर चलूंगा। हर समय आप के साथ खड़ा हूं। अभिनदंन समरोह में सभा के प्रधान सियाराम शास्त्री ने मुख्यातिथि राज्य सभा सांसद कार्तिक शर्मा, अतिविशिष्ट अथिति विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिड्डा व विशिष्ठ अतिथि सुरेन्द्र कौशिक का फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद के प्रसिद्ध गायक बाली शर्मा व वेदप्रकाश अलीपुरिया ने देश भक्ति के गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर सभा के महासचिव रामचंद्र अत्री, कोषाध्यक्ष सतीश शामदो, सरंक्षक तेलूराम शर्मा, विनोद आसरी, राजेश गौत्तम, रामभगत, उपप्रधान ओम नारायण शर्मा, महावीर शर्मा, उमेश शर्मा, वेद प्रकाश कौशिक, बलवान भारद्वाज, मा.कृष्ण शर्मा, कृष्ण लाल, लेखराज गौतम, सुभाष डिगाना, राममेहर शाहपुर, सुभाष शर्मा प्योदा, सतीश शर्मा, अनिल शर्मा, शिव कुमार, रामबीर वशिष्ठ, आशुतोष गालव, बिजेंद्र शर्मा, फूलकुमार शर्मा, राम वत्स आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर जींद के विधायक डा. कृष्ण लाल मिढ़ा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने जो मान-सम्मान दिया है मैं उस के लिए दिल से आभारी हूं। सांसद कार्तिक शर्मा जी अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के कदमों पर है, उन के चेहरे पर उनके पिता जैसा हंसता हुआ चेहरा है, जो जोश से भरा हुआ है।
रेमन भारद्वाज गांव बोहतवाला पुत्री राममेहर भारद्वाज सीआरएसयू में एम.एस.सी. में गोल्ड मैडलिस्ट, महक पुत्री राममेहर शर्मा गांव शामदों कक्षा 12वीं में हरियााणा में सैकेंड पॉजिशन, साक्षी शर्मा पुत्री चुडियाराम गांव करसिंधु राष्ट्रीय स्तर कब्बड्डी में कांस्य पदक विजेता, अंजलि पुत्री अजय शर्मा राज्य स्तरीय रेसलिंग 57 किलोग्राम भारवर्ग में पहला स्थान, अनया पुत्री नितिन शर्मा जिला स्तरीय आर्ट कक्षा में 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान, अन्या पुत्री जोगिन्द्र शर्मा जिला जींद की नीट टॉपर 720 में से 655 अंक लेकर, विधिक पुत्री सुरेन्द्र शर्मा गांव भोंगरा राष्ट्रीय जूनियर किक बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल विजेता को सम्मानित किया गया।
नितिका कौशिक पुत्री महिपाल कौशिक वार्ड नम्बर 27 सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा वोटो से जीतने पर सम्मानित किया गया। अर्चना कौशिक पत्नी हरीश कौशिक वार्ड नम्बर 5, संजय शर्मा पुत्र रामफूल शर्मा वार्ड नम्बर 19, अनिल आशरी पुत्र शमशेर आशरी वार्ड नम्बर 24 को सम्मानित किया गया।
प्रदेश सरकार व्यपारियों के सहयोग के हर समय तैयार रहती है। आज हरियाणा का व्यपारी सब से खुशहाल है यह बात राज्य सभा सांसद कार्तिक शर्मा ने जींद इंद्रा बाजार में मोहन लाल सुभाष चंद्र शोरूम पर अयोजित कार्यक्रम में व्यपारियों को सम्बोधित करते हुए कहे। व्यपारियों ने सांसद का फूलमालाओं व गुलदस्ते देकर स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यपारी को कोई समस्या है वह सरकार को बताये उस समस्या को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। कार्यक्रम के अंत मे व्यपारियों ने सांसद को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया। इस मौके पर जयभगवान गोयल, नंदकिशोर गोयल, धर्मपाल गुप्ता, सुरेश बंसल, संजय बंसल, पवन सिंगला, कृष्ण गर्ग, अमित गर्ग, साहिल बंसल, अखिल गर्ग, बबलू गोयल, राजेश गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
राज्य सभा सांसद कार्तिक शर्मा के जींद पहुंचने पर रोहतक रोड़ वरदान हिस्पिटल में डॉ. मीना शर्मा द्वारा सम्मान समाहरोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद को का फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौजूद डॉ. मीना शर्मा व नागरिको ने सांसद कार्तिक शर्मा को यादगार के रुप मे एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
ये भी पढ़ें: सांसद कार्तिक शर्मा ने भरी हुंकार: कहा-20 तक सीएम से मिलकर बहाल करवाया जाएगा ईबीपीजी कोटा
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtu
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Robbery: कटिहार जिले के सिमरा बगान क्षेत्र में शनिवार की…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने नई…