• नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के सम्मान समारोह में उमड़ा जनसैलाब

इंडिया न्यूज, Charkhi Dadri News (Haryana)। MP Kartik Sharma honored : सामाजिक समरसता समिति के तत्वावधान में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद पं. कार्तिक शर्मा का सम्मान समारोह मंगल मार्केट में किया गया। जिलाभर के हजारों लोगों ने कार्तिक शर्मा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। संयोजक सरिता भारद्वाज द्वारा समारोह में दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान, पूर्व विधायक एवं भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी, जिला अध्यक्ष सतेंद्र परमार, भाजपा पूर्व प्रदेश महासचिव संदीप जोशी, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश बंटी, नप चेयरमैन बक्शी सैनी, डा. सौरभ भीष्म ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की।

राजनीति में आने का लक्ष्य केवल सेवा : कार्तिक शर्मा

समारोह को संबोधित करते हुए पं. कार्तिक शर्मा ने कहा कि राजनीति में आने का लक्ष्य केवल सेवा भाव है। उनके परिवार ने हमेशा जरूरतमंद लोगों की सेवा की है। उनका प्रयास है कि हर वर्ग को उसका पूरा हक मिले।

हमेशा पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष किया

इस दौरान शर्मा ने कहा कि हर वर्ग की आवाज को उठाया जाएगा। उनके पिता पूर्व मंत्री पं. विनोद शर्मा ने हमेशा पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष किया है। दोहली की जमीन पर मालिकाना हक दिलवाया, आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण दिलवाने का काम किया था। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए काम किया जाएगा।

पहले कदम पर मिला सभी का सहयोग

सांसद ने कहा कि दादरी की जनता ने हमेशा उनको मान सम्मान दिया है। सांसद ने कहा कि उनका राजनीति में पहला कदम है, जिसमें सबका सहयोग मिला है। भविष्य में बिना किसी भेदभाव व जात-पात के निस्वार्थ रूप से लोगों की सेवा की जाएगी।

समारोह में ये रहे मौजूद…

इस अवसर पर देवकीनंदन भारद्वाज, सरिता भारद्वाज, निखिल, अनिल शर्मा रानीला, भीष्म वशिष्ठ, वीरेंद्र वशिष्ठ, मदन भारद्वाज, राहुल स्वामी, संदीप फौगाट, हनुमान प्रसाद, मंगतराम, बल्लू समसपुर, सज्जन शर्मा सांवड़, दयाशंकर अचीना, धर्मबीर, मुकेश, दयाराम बलकरा, हितेश झींझर सहित इत्यादि उपस्थित थे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : युद्ध की ओर बढ़ रहे चीन के कदम, 100 से अधिक लड़ाकू और वाईयू-20 जैट किए तैनात, अमेरिका ने दी यह प्रतिक्रया…

ये भी पढ़े : आखिर क्यों ISRO ने अपने ही सैटलाइट को बताया यूजलेस, क्यों सर्कुलर की बजाय एलिप्टिकल ऑर्बिट में पहुंच गया SSLV-D1?