India News (इंडिया न्यूज़), MP News: ग्वालियर में होने जा रही प्रियंका गांधी की आमसभा की तैयारियों का जायजा लेने ग्वालियर पहुँचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और राहुल भैया मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में घोटाले की सरकार है। चाहे व्यापम घोटाला हो या अन्य भर्ती घोटाला, वहीं आज सोमवार को वंदे भारत ट्रेन में हुई आग लगने की घटना पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहली बार किसी ट्रेन में आग लगी है वो भी वंदे भारत में ये कहीं कोई षड़यंत्र तो नहीं था मोदी जी का ?

प्रियंका गांधी के ग्वालियर आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

वहीं केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाए जाने पर कहा कि मुन्ना भैया से कह दो कि बहुत देर हो गई है। अब उनके आने से भी फर्क नहीं पड़ने वाला, प्रियंका गांधी की ग्वालियर में भव्य सभा होने वाली है। उधर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे पर तंज कसते हुए कहा था, कि अब बहुत देर हो गई है प्रियंका गांधी के ग्वालियर आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

गठबंधन नही ठगवंधन

वहीं केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा बैंगलोर में विपक्षी दलों की बैठक को गठबंधन की जगह ठगबंधन कहने पर अजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को बधाई देते हुए कहा कि बहुत दिनों बाद कोई मौका मिला है बोलने का इससे पहले तो हमने ( नरेंद्र सिंह तोमर) उन्हें बोलते ही नहीं सुना‌ बधाई हो… केंद्रीय मंत्री सिंधिया के जय विलास पैलेस में अमित शाह और राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे पर अजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि चलिए वहाँ पर जाने के बाद किले ( जय विलास महल) के दरवाजे तो खुल गए।

ALSO READ: