India News (इंडिया न्यूज), MP Student Protest: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के छात्रों का प्रदर्शन अब जाकर खत्म हो चुका है। छात्रों ने आज सुबह 5 बजे प्रदर्शन को खत्म कर दिया है।
छात्रों से की कलेक्टर ने मुलाकात
70 घंटे चला छात्रों का प्रदर्शन के बाद शनिवार देर रात इंदौर के कलेक्टर ने छात्रों से मुलाकात की और कई मुद्दों पर बात हुई। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन को खत्म कर दिया। इस प्रदर्शन में प्रदेश के 2 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था।
CM से मुलाकात करेंगे छात्र
बता दें कि प्रदर्शन में 2 अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठ गए थे, जिनसे कई नेताओं ने मुलाकात की थी। प्रदर्शन खत्म होने के बाद कई छात्र मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करने के लिए भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं।
धरती पर नरक का जीता-जाता चेहरा है ये जेल, जिंदा रहने से ज्यादा मौत की गुहार लगाता है हर कैदी!
छात्रों की मानी मांग
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रों की मांगों को मान लिया गया है। छात्रों और कलेक्टर के बीच करीब ढाई घंटे तक बातचीत चली। इसके बाद ही छात्रों की मांगों पर सहमती बनी है। इसके बाद छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से भोपाल में मुलाकात करेगा और अपनी मांगों को उनके सामने रखेगा।
इस वजह से कर रहे थे छात्र प्रदर्शन
बता दें कि छात्र रविंद सिंह भदौरिया और राधे जाट आमरण अनशन पर बैठे थे। इस दौरान अरविंद की तबियत खराब हो गई थी। लेकिन, इतनी ठंड में भी छात्र छात्र जमे रहे।
मांगों को किया जाएगा पूरा
छात्रों के प्रदर्शन के बाद इंदौर कलेक्टर और प्रशासन अधिकारियों ने छात्रों को आश्वासन दिलाते हुए कहा है कि उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। इसके बाद ही छात्रों ने प्रदर्शन स्थल को खाली करने का फैसला लिया। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा के लिहाजे पुलिस को भी तैनात किया गया था। वहीं, छात्रों की कुछ मांगें कोर्ट में विचाराधीन हैं जिन पर आयोग बैठक करेगा और जल्द ही फैसला लेगा।