इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबलों से पहले एक बड़ी भविष्यवाणी की है। एबी डिविलियर्स का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा और भारत दूसरी बार चैंपियन बनेगा। ज्ञात हो, भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के अपने 4 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका सामना गुरुवार को इंग्लैंड से होगा।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कहा, ”मुझे लगता है कि भारत फाइनल में न्यूजीलैंड से खेलेगा और भारत विश्व कप जीतेगा। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। भारत की पूरी टीम बेहद प्रतिभाशाली है।”

गुरुवार को होना है भारत और इंग्लैंड के बीच महामुकाबला

गुरुवार को रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम मौजूदा टूर्नामेंट में इंग्लैंड का सफर खत्म करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि एबी डिविलियर्स की माने तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल खेला जाएगा, लेकिन इतिहास पर नजर डाले तो भारत का कीवी टीम के खिलाफ रिकॉर्ड खिताबी मुकाबलों में बेहद खराब रहा है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कीवी टीम से हारकर ही टीम को टूर्नामेंट से लगभग बाहर होना पड़ा था। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था और फिर 2019 के वनडे विश्व कप में भी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को मात दी थी।