इंडिया न्यूज़ : कभी बीजेपी तो कभी टीएमसी में आते -जाते रहने वाले मुकुल रॉय के तृणमूल कांग्रेस में बने रहने पर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। मालूम हो, खुद मुकुल रॉय ने ऐलान किया है कि वह पहले ही टीएमसी से इस्तीफा दे चुके हैं। अब वो एक बार फिर से बीजेपी के लिए काम करने को तैयार हैं।
बता दें, रॉय के बीजेपी में जाने की खबरों पर ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्हें मुकुल रॉय की परवाह ही नहीं है। मालू हो, इससे पहले मुकुल रॉय के बेटे ने कहा था कि उनके पिता की मानसिक हालत ठीक नहीं है। बेटे ने मुकुल रॉय के लापता होने की भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। हालांकि बाद में जानकारी निकलकर यह सामने आई कि वह खुद ही दिल्ली गए हुए हैं।
बीजेपी ज्वाइन करने के दिए संकेत
बता दें, टीएमसी से मोहभंग का ऐलान करते हुए मुकुल रॉय ने कहा, ‘टीएमसी से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं है। मैं तो इसका हिस्सा भी नहीं हूं। मैंने पहले ही टीएमसी से इस्तीफा दे दिया है।’ वहीँ मुकुल ने बीजेपी के साथ जाने का संकेत दिया है। मुकुल रॉय ने कहा है, ‘मैं हमेशा बीजेपी के साथ था और मैं पार्टी में बना रहूंगा। अगर पार्टी की ओर से काम करने का मुझे कोई ऑफर दिया जाता है तो मैं तैयार हूं।’
सुवेंदु अधिकारी ने बताया रिजेक्टेड नेता
बता दें, रॉय के बीजेपी में जानें पर रह आसान नहीं दिख रही है। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने साफ कहा कि उनके लिए बीजेपी में जगह नहीं है और वह एक रिजेक्टेड नेता हैं। सुवेंदु ने आगे यह भी कहा है कि मई 2021 में विधानसभा चुनाव का जब नतीजा आया, उसके बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हो रहा था। उसी दौरान मुकुल ने बीजेपी का साथ छोड़ा। लिहाजा वह बीजेपी के आदमी नहीं हो सकते और पार्टी को ऐसे लीडर की कोई जरूरत नहीं है।