इंडिया न्यूज, New Delhi News। Congress President Election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव मैदान में नित नए चेहरे जुड़ते जा रहे हैं। दिग्विजय सिंह के बाद अब जी-23 वाले मुकुल वासनिक भी मैदान में कूद पड़े हैं। इससे पहले दिग्विजय सिंह दिल्ली पहुंचकर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा भरने का ऐलान कर चुके हैं। बता दें कि मुकुल वासनिक लंबे समय से कांग्रेस में हैं और गांधी परिवार के करीबियों में शुमार हैं।
पार्टी की तरफ से हो सकते हैं ऑफिशियल उम्मीदवार
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वह पार्टी की तरफ से ऑफिशियल उम्मीदवार हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसको लेकर मुकुल वासनिक को मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि मुकुल वासनिक उन 23 कांग्रेसी नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने पार्टी के अंदर बदलाव की बात करते हुए 2 साल पहले सोनिया गांधी को पत्र लिखा था।
ये भी पढ़ें : उफान पर गंगा-यमुना: काशी में डूबे मंदिर और घाट, सीढ़ियों पर हो रहे अंतिम संस्कार, कई ट्रेनें प्रभावित
ये भी पढ़ें : जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में पिघले हुए बारूद ने पकड़ी आग, 6 कर्मचारी झुलसे
ये भी पढ़ें : आखिर क्यों 3 नाबालिगों को बनना पड़ा हत्यारा, 30 वर्षीय युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा?
ये भी पढ़ें : असम ब्रह्मपुत्र नदी में पलटी नाव, एक अफसर सहित 7 लापता
ये भी पढ़ें : पटना में बेखौफ बालू माफिया के 2 गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 की मौत, कई घायल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !