होम / पंचतत्व में विलीन हुए "नेताजी", अंतिम संस्कार में शामिल हुए रक्षा मंत्री सहित अन्य नेता

पंचतत्व में विलीन हुए "नेताजी", अंतिम संस्कार में शामिल हुए रक्षा मंत्री सहित अन्य नेता

Roshan Kumar • LAST UPDATED : October 11, 2022, 6:26 pm IST

इंडिया न्यूज़ (सफाई, mulayam singh yadav last rites): समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई के मेला ग्राउंड में किया गया। उनके शव को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी.

मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमिताभ बच्चन के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, उनकी मां जया बच्चन, बीजेपी सांसद वरुण गांधी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष के उम्मीदवार मल्लिकाअर्जुन खड़गे, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई बड़े नेता मौजद रहे.

सैफई में होता अंतिम संस्कार 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुलायम सिंह जी को धरती से जुड़ा हुआ नेता माना जाता था। अब उनके जाने से मैं समझता हूं कि भारत की राजनीति को एक बड़ी क्षति हुई है। आज हम सब सैफई में उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आए हुए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भी श्रद्धांजलि दी गई है, क्योंकि उन्होंने मुझे कहा था कि वे बाहर हैं, ऐसे में उनकी तरफ से भी श्रद्धांजलि अर्पित की जाए. मैंने दोनों काम किए हैं।”

मुलायम सिंह यादव का निधन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार सुबह 8:16 बजे हो गया था। मेदांता अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर उनके पैतृक गांव सैफ़ई ले जाया गया था।

अंतिम संस्कार में शामिल नेता 

 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें याद करते हुए कहा कि, “मैं यूपी के पूर्व सीएम और दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। अपने बुढ़ापे और बिगड़ते स्वास्थ्य के बावजूद, वह नियमित रूप से लोकसभा सत्रों में भाग लेते थे। उन्होंने विभिन्न प्रकार से देश कई पदों पर सेवा की थी।”

22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में जन्मे मुलायम सिंह राजनीति में तेजी से आगे बढ़े और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। वह साल 1996 में देश के रक्षा मंत्री बने थे। वे 10 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद चुने गए। उनका करियर तब शुरू हुआ था जब वे 1967 में 28 साल की उम्र में विधायक चुने गए।

उन्होंने 4 अक्टूबर 1992 को समाजवादी पार्टी की स्थापना की और जल्द ही इसे उत्तर प्रदेश में स्थित एक क्षेत्रीय पार्टी में बदल दिया। उनके बेटे अखिलेश यादव ने बाद में पार्टी की बागडोर संभाली और अब वह इसके अध्यक्ष हैं.

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT