India News(इंडिया न्यूज), Mumbai Airport: मुंबई हवाई अड्डे से एक बड़ी खबर सामने आयी है। मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मुंबई एयरपोर्ट पर यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए विस्तारा विमान तैयार थी। तभी विमान के इंजन को एक टो-ट्रक ने टक्कर मार दी। हालांकि, गनीमत रहा कि, इस हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नही हुआ। विमान में सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित हैं।
140 यात्री विमान में थे सवार
बता दें कि जब मुंबई हवाई अड्डे पर टो ट्रक से विमान में समाना चढ़ाया जा रहा था। तभी उसी दौरान एक विस्तारा विमान के ड्राइवर के कुछ गलती की वजह से इंजन को एक टो-ट्रक से टक्कर हो गई। यह विस्तारा की फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरने के लिए तैयारी कर रही थी। उस वक्त विमान में सवार सभी 140 यात्री मौजुद थे जो सुरक्षित हैं।