INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) LSG vs MI: बीते मंगलवार यानी कल आपने IPL 2023 के पहले क्वालिफायर का रोमांच देखा। आज इस सीजन के एलिमिनेटर का मजा लेने के लिए तैयार रहिए। बता दें, मुंबई और लखनऊ का मैच भी चेन्नई के उसी मैदान पर होगा, जिस पर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला क्वालिफायर खेला गया। यानि आज का मुकाबला भी एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें, एलिमिनेटर में आज मुंबई और लखनऊ की भिड़ंत होने वाली है। मालूम हो, एलिमिनेट का मतलब ही होता है कोई फाइनल की रेस से बाहर होगा। वहीं आज जो टीम जीतेगी को 26 मई को अहमदाबाद के मैदान पर दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस की चुनौती का सामना करेगी।
बता दें, IPL के प्लेऑफ में दोनों टीमें पहली बार आमने -सामने होने वाली हैं। मुंबई और लखनऊ की ओवरऑल चौथी भिड़ंत होगी। मालूम हो , इससे पहले खेले तीनों ही मुंकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं। यानि, मुंबई का इतिहास LSG के खिलाफ बिल्कुल भी अच्छा नहीं है और उस हिसाब से खुद को एलिमिनेशन से बचाना उसके लिए बड़ी चुनौती होगी।
बता दें,चेन्नई के इस स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों की बात करे तो एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि, आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो इस मैदान पर दूसरी पारी में रन चेज करना आसान होता है। इसलिए चेपॉक के मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। मालूम हो, इस सीजन खेले गए यहां 7 में से 4 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का हार का सामना करना पड़ा है। सीधे तौर पर बात करे तो जिस टीम के स्पिनर्स चल गए वो टीम मैदान मार जाती है।
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…