इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Mumbai Indians): आईपीएल 2023 को शुरू होने में अभी काफी समय है लेकिन सभी फ्रेंचाइजियों ने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. हाल ही में कोच्चि में आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन हुआ था, जिसमें आईपीएल के सभी टीमें ने अपने बजट के मुताबिक खिलाड़ियों को खरीदकर अपने-अपने टीम का हिस्सा बनाया.

इस बीच मुंबई इंडियंस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सूर्यकुमार यादव और डेवाल्ड ब्रेविस बातें करते नजर आ रहे हैं.बता दे आईपीएल 2023 में भी ये दोनों बल्लेबाज मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते दिखाई देंगे. आईपीएल होने से पहले इन दोनों बल्लेबाजों ने वीडियो कॉल के जरिये एक दूसरे से बातचीत किया जिसका वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “डेवाल्ड ब्रेविस देविशा द्वारा घर पर पकाए गए स्वादिष्ट बटर चिकन और बिरयानी खाने का इंतजार नहीं कर सकते.”

 सूर्यकुमार यादव और डेवाल्ड ब्रेविस की इंस्टाग्राम वायरल वीडियो नीचे देखे

Also Read: विराट कोहली रैप सॉन्ग ‘नया शेर’ में, डिवाइन जोनिता गांधी के साथ आएंगे नजर