होम / मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर धमकी भरा फोन आने से हड़कंप, पुलिस अलर्ट मोड पर

मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर धमकी भरा फोन आने से हड़कंप, पुलिस अलर्ट मोड पर

Jyoti Shah • LAST UPDATED : February 7, 2023, 12:26 pm IST

इडिंया न्यूज: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार को एक धमकी भरा कॉल आने से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस और अन्य एजेंसियां अलर्ट मोड पर

कॉलर ने अपना नाम इरफान अहमद शेख बताया है और कहा है कि वो आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य है। इस कॉल के बाद मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियों अलर्ट मोड पर हैं।

कॉलर ने कोड वर्ड में की बात

बता दें कि एयरपोर्ट सेंटर पर धमकी भरा फोन इंडियन मुजाहिद्दीन नाम के आतंकी संगठन की ओर से आया है। यह फोन सोमवार रात करीब 10 बजे एयरपोर्ट सेंटर पर आया था। कॉलर ने अपना परिचय देने के बाद कोड वर्ड का इस्तेमाल कर संदिग्ध बातें की।

शख्स के खिलाफ मामला दर्ज

इस बात की जानकारी एयरपोर्ट सेंटर के सदस्य ने मुंबई पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट की सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। मुंबई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 505 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी गई है।

ये भी पढ़ें: गौतम अडानी के लिए खुशखबरी, अमीरों की लिस्ट में 17वें नंबर पर पहुंचे

 

 

 

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.