India News ( इंडिया न्यूज़ ), Mushaal Mullick: पाकिस्तान में गुरुवार को कार्यवाहक सरकार का गठन किया गया है। नवनियुक्त कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर की 18 सदस्यीय कैबिनेट को शपथ दिलाई गई है। जिस मंत्रिमंडल में अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक का नाम भी शामिल किया गया है। मुशाल काकर की कैबिनेट में पूर्ण दर्जे के मंत्री नहीं होंगी। वह मानवाधिकार मामलों के लिए प्रधानमंत्री के विशेष सहायक के रूप में बस कार्य करेंगी।

मशाल ने कई वर्षों तक कश्मीर और भारत के विरोध में अभियान चलाया

बता दें कि, मशाल ने कई वर्षों तक कश्मीर और भारत के विरोध में अभियान चलाया है। उसने 22 फरवरी 2009 को रावलपिंडी में अलगाववादी नेता यासीन मलिक से शादी रचाई थी। इन दोनों की मुलाकात उस वक्त हुई जब यासीन 2005 में पाकिस्तान के दौरे पर गया था। मुशाल ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके हैं। उनकी मां रेहाना हुसैन मलिक पीएमएल-एन महिला विंग की महासचिव थीं और उनके पिता एमए हुसैन मलिक एक अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्री थे। हुसैन बॉन विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख थे और नोबेल पुरस्कार जूरी के पहले पाकिस्तानी सदस्य थे।

कौन है यासीन मालिक?

1990 में एयरफोर्स के चार जवानों की हत्या और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद के अपहरण के लिए कुख्यात यासीन मलिक को आतंकी और अलगाववादी गतिविधि में शामिल रहने के चलते उम्रकैद की सजा दी गई है।
एनआईए ने उसकी गतिविधियों को भारत की अखंड़ता के लिए गंभीर चुनौती बताते हुए मौत की सजा की मांग की थी। साथ ही अदालत ने उसे उम्र कैद की सजा भी सुनाई है। जिसमें दो अलग-अलग मामलों में उम्रकैद की सजा मिली है। इसके अलावा मलिक को पांच अलग-अलग मामलों में 10-10 साल और तीन अलग-अलग मामलों में 5-5 साल कैद की सजा सुनाई गई थी।