Top News

मस्क की तानाशाही! अब हज़ारों कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को बिना नोटिस के निकाला

इंडिया न्यूज़:– ट्विटर का वर्चस्व हाल ही में हासिल करने वाले टेस्ला कंपनी के सीईओ लगातार ट्विटर कर्मचारियों के साथ तानाशाही कर रहे हैं. पहले आधे कर्मचारियों को निकाला, फिर रेस्ट डेज हटाया, फिर वर्क फ्रॉम होम बंद कर दिया और अब बिना किसी नोटिस के उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को कथित तौर पर बाहर कर दिया है. प्लेटफ़ॉर्मर के अनुसार, 5500 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारिरी ट्विटर में थे जिसमे से अनुमानित 4400 नौकरी में कटौती से प्रभावित हुए हैं. कई निजी मीडिया संस्थानों की तरफ से ये दावा किया गया है कि कर्मचारियों को नौकरी से निकालने से पहले कोई नोटिस तक नहीं दिया गया था.

ट्विटर की इंटरनेशनल कम्युनिकेशन टीम ने कथित तौर पर किया काम बंद

सीएनबीसी ये बात सामने आई कि निकाले गए कर्मचारियों को सिस्टम में एक्सेस नहीं मिला, ऐसा जब हुआ उसके बाद उन्हें इस बात की जानकारी मिली. भारत में भी ऐसे कई कर्मचारियों को बिना नोटिस के निकाल दिया गया है. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट बताती है कि, कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को इंटरनल मेल भेज गए, जिसमें ट्विटर ने कहा कि नौकरियों में कटौती “पुन: प्राथमिकता और बचत अभ्यास” का एक महत्वपूर्ण अंग है. सूत्रों ने बताया कि ट्विटर की इंटरनेशनल कम्युनिकेशन टीम ने कथित तौर पर काम बंद कर दिया है.

Garima Srivastav

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago