India News (इंडिया न्यूज़), Actress Death Mystery, दिल्ली: फिल्मी दुनिया के ना जाने कितने कलाकार जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम से लोगों के दिलों में खास पहचान बनाई थी वे एक दिन अचानक से बॉलीवुड की चकाचौंध में गुम हो गए। और आज भी इन एक्टर्स की मौत मिस्ट्री बनी हुई है। आज के इस आर्टिकल में हम आप को दो ऐसे ही एक्टेस के बारे में बताने जा रहें हैं।

दिव्या भारती

इस लिस्ट में नाम सबसे पहले आता है बोलती आंखें, हमेशा हंसता-मुस्कुराता चेहरा, दिलकश अदाएं और मुस्कुराहट में मासूमियत लिए मात्र 14 साल की उम्र में ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली अभिनेत्री दिव्या भारती की । बता दें दिव्या ने तेलुगू फिल्म ‘बोबिलि राजा’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। ‘बोबिलि राजा’ के बाद दिव्या ने तेलुगू में 3 और हिट फिल्में दी थीं। और कुछ ही समय में दिव्या ने अपनी खूबसूरती, मासूमियत और शानदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने लगी थी।  इन सब बातों के चलते दिव्या भारती की तुलना जल्द ही श्रीदेवी से होने लगी।

लेकिन एक दिन मात्र 19 साल के उम्र में दिव्या ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। बता दें, दिव्या भारती की मौत उनके घर के पांचवे फ्लोर से गिरकर हुई थी, जो किसी मिस्ट्री से कम नहीं है।

श्रीदेवी

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की रहस्यमी मौत की लिस्ट में 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री और बड़े पर्दे की खूबसूरत अदाकारा और नागिन श्रीदेवी का भी नाम आता है। बता दें, 24 फरवरी साल 2018 में बड़े पर्दे की नागिन यानी श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह चली गईं थीं। दअसल बता दें, श्रीदेवी अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं, जहां अचानक से उनकी होटल के बाथटब में डूबने से मौत हो गई। जिस वजह से श्रीदेवी की मौत आज भई एक रहस्य बनकर रह गई है।

 Also Read: दिवंगत इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ कई वेबसाइट पर लीक