India News (इंडिया न्यूज), MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज कुवैत दौरे का दूसरा दिन है। पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आमंत्रण पर कुवैत पहुंचे थे। चार दशकों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा बताई जा रही है।
बता दें कि PM इन दिनों कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। कुवैत के शेख साद अल-अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में “हला मोदी” सामुदायिक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हम फिनटेक में दुनिया का नेतृत्व करते हैं और वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल विनिर्माण देश भी है। भविष्य का भारत दुनिया के विकास का केंद्र होगा। यह दुनिया का विकास इंजन होगा।
कुवैत दौरे के दौरान PM मोदी ने गल्फ स्पीक लेबर कैंप का दौरा किया और वहां पर उन्होंने भारतीय श्रमिकों से मुलाकात की. इस बीत बीच कुवैत में दिए गए भाषण की कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने विरोध करते हुए PM मोदी पर निशाना साधा।
Rajasthan News: राजस्थान में विदेशी कुत्तों पर सट्टा लगाने वाले 81 लोग हुए गिरफ्तार
इसी के साथ पूर्व सीएम ने PM मोदी पर राजनीतिक लाभ के लिए भारत में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के बीच नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि PM मोदी विदेश में भाईचारे की वकालत करते हैं, वहीं भारत में उनकी बयानबाजी हिंदुत्व के माध्यम से विभाजन को बढ़ावा देती है।
दिग्वियज सिंह ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मैंने कुवैत में आपका भाषण सुना। मैं इसकी सराहना करता हूं। गोधरा कांड के बाद से मैं आपका सबसे बड़ा आलोचक रहा हूं। आपने इस देश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के बीच जो नफरत फैलाई है, उस पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया है। नफरत के जिन्न को छोड़ना आसान है, लेकिन इसे वापस काबू में करना मुश्किल है।
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि आपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए अपना राज धर्म न निभा कर नफरत का जहर इस देश के बच्चों में नौजवानों में भर दिया है। अब आप और RSS भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए विश्वबंधु बनाने का संदेश दे रहे हैं। यही बात अब आप के विदेश मंत्री भी कर रहे हैं। क्या आप विदेश में यह भाषण देने के बजाय भारत में नहीं दे सकते।
कांग्रेस नेता ने कहा, “यहां तो आपका भाषण नफरत का जहर उगलता है बाहर जा कर विशेष कर इस्लामिक देशों में आप विश्व बंधुतत्व की वकालत करते हैं पर भारत में हिन्दुतत्व की पैरवी करते हैं. सावरकर जी ने स्वयं कहा है हिंदुतत्व का हिंदू धर्म यानि की सनातन धर्म से कोई लेना देना नहीं है। इसलिए आप से एक ही निवेदन है राहुल गांधी का नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का संदेश जन जन तक पहुंचाइए सनातन धर्म का वासुदेव कुटुम्बकम संदेश जन-जन तक पहुंचाइए।
MP News: PM मोदी पर भड़के कांग्रेस नेता, बोले- नफरत के जिन्न बाहर निकालना आसान, काबू करना मुश्किल
उन्होंने आगे लिखा कि यहां तो आपका भाषण नफरत का जहर उगलता है बाहर जा कर विशेष कर इस्लामिक देशों में आप विश्व बंधुतत्व की वकालत करते हैं पर भारत में हिन्दुतत्व की पैरवी करते हैं। सावरकर जी ने स्वयं कहा है हिंदुतत्व का हिंदू धर्म यानि की सनातन धर्म से कोई लेना देना नहीं है। इसलिए आप से एक ही निवेदन है राहुल गांधी से नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का संदेश जन-जन तक पहुंचाइए सनातन धर्म का वासुदेव कुटुम्बकम संदेश जन-जन तक पहुंचाइए।
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने…
Kuwaiti Dinar: कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jashpur Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई…
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…
India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav on BR Ambedkar Row: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के…
India News (इंडिया न्यूज), Kuno National Park: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में…