इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पिछली सरकारों पर अपनी संस्कृति को लेकर हीन भावना होने के चलते अपने आस्था स्थलों का विकास नहीं करने का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में अब काशी, उज्जैन और अयोध्या जैसे केंद्र अपने पुराने गौरव को फिर प्राप्त कर रहे हैं। आपको बता दें, बदरीनाथ के निकट भारत-चीन सीमा पर स्थित अंतिम गांव माणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधाानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद भी देश को गुलामी ने इस तरह जकड़ा हुआ था कि लंबे समय तक यहां अपने आस्था स्थलों के विकास को लेकर एक नफरत का भाव रहा।
पीएम ने कहा, संस्कृति से जुड़े आस्था स्थलों का अबतक इसलिए विकास नहीं हुआ ‘इसकी वजह यह थी कि विपक्ष के अंदर अपनी संस्कृति को लेकर हीन भावना थी। गुलामी की मानसिकता ने हमारे आस्था के स्थलों को जर्जर स्थिति में ला दिया। पीएम ने कहा पिछली सरकारों ने अपने नागरिकों को इन स्थलों तक जाने की सुविधाएं देना तक जरूरी नहीं समझा।
मोदी ने अपनी सरकार को संस्कृति पुरोधा बताते हुए कहा कि आज काशी, उज्जैन, अयोध्या और अनगिनत आस्था के केंद्र अपने गौरव को फिर प्राप्त कर रहे हैं तथा हमारी सरकार में केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब को सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। विपक्ष पर हमला बोलने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माणा में 12.40 किलोमीटर लंबे रज्जूमार्ग सहित कुल 3400 करोड़ रुपये की सड़क और रज्जूमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
Liz Truss On British Trump: ब्रिटेन पूर्व प्रधानमंत्री एलिजाबेथ ट्रस ने शनिवार (16 नवंबर) को…
Manipur Violence: पूर्वोत्तर राज्य फिर से जलने लगा है। जहां सुरक्षा बलों ने 10 उग्रवादियों…
King Rahu of Kaliyuga: एक हफ्ते के किसी शनिवार या बुधवार को एक साफ नारियल लें।…
India News (इंडिया न्यूज़),Winter Skin Care Tips: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। उत्तर…
Madhuri Dixit के बच्चों ने कभी नहीं देखी उनकी फिल्में, लेकिन भूल भुलैया 3 में…
India News(इंडिया न्यूज) Health News: कैंसर एक गंभीर बीमारी है। इससे खुद को बचाना मुश्किल…