India News ( इंडिया न्यूज़ ) NASA UPDATE : सूरज के बहुत ही करीब जाकर अध्ययन करने वाला नासा (NASA) का स्पेसक्राफ्ट पार्कर सोलर प्रोब (Parker Solar Probe) एक साल सफलता से पूरा कर चुका है। अब इसी कड़ी में नासा के सूर्ययान ने कुछ ऐसा कारनामा कर डाला कि ना सिर्फ रिकॉर्ड बना दिया बल्कि तारीफ भी जमकर हो रही है। बता दें सूरज के बहुत ही नजदीक पहुंच गया है जबकि इस दौरान उसकी स्पीड काफी तेज होती है। वहीं, पार्कर सोलर प्रोब ने सूरज के चारों तरफ 17वां चक्कर लगाया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्कर सोलर प्रोब सूरज का एक चक्कर लगाते हुए उसकी सतह से मात्र 72.60 लाख किलोमीटर दूरी से निकला है। लेकिन इसकी स्पीड 6.35 लाख किलोमीटर प्रतिघंटा बताई जा रही है। इन दोनों रिकार्ड्स ने वैज्ञानिक समुदाय को चकित में डाल दिया है।
बनाया नया रिकॉर्ड
बता दें कि पार्कर सोलर प्रोब ने ये दोनों रिकॉर्ड दो दिन पहले ही बनाएं हैं। इससे पहले भी पार्कर सोलर प्रोब ने शुक्र के करीब से दो बार उड़ान भरी है, लेकिन इतनी नजदीकी से कभी भी नहीं गुजरा था। इस बार प्रोब को नासा का गोडार्ड स्पेस सेंटर ऑपरेट कर रहा है। वहीं वैज्ञानिक भी काफी हैरान है।
ये भी पढ़े-
New York Flood: न्यूयॉर्क क्षेत्र में अचानक आई बाढ़, मचा हड़कंप