इंडिया न्यूज़, Delhi News (National Herald Case) : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली के बहादुरशाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस सहित देश के अन्य राज्यों में दस से ज्यादा जगह छापेमारी की। गौरतलब है कि हाल ही में ईडी की टीम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे व पार्टी के नेता राहुल गांधी से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है।
आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड के दिल्ली, कोलकाता और मुंबई सहित 12 ठिकानों पर छापेमारी की है। हेराल्ड हाउस अखबार और उसके प्रकाशक एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) का पंजीकृत कार्यालय है। ईडी इसके यंग इंडियन फर्म द्वारा अधिग्रहण के मामले की जांच कर रहा है। यंग इंडियन गांधी परिवार के स्वामित्व वाली फर्म है। ईडी ने सोनिया से तीन दिन तक पूछताछ की थी और इस दौरान अधिकारियों ने उनसे 100 से ज्यादा सवाल पूछे थे। इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। उनसे पहले ईडी की टीम राहुल गांधी से भी पूछताछ कर चुकी है।
एजेएल की माली हालत होने और कांग्रेस की ओर से 90 करोड़ रुपए के लेन-देन के फैसले से जुड़े सवाल दोनों से पूछे गए। 26 जुलाई को सोनिया से करीब छह घंटे तक पूछताछ चली थी और उनसे करीब 50 सवाल पूछे गए। तब सोनिया ने ज्यादातर सवालों का जवाब ‘नहीं मालूम’ में ही दिया था। सोनिया ने इस दौरान सवालों से बचने की कोशिश की थी। उनसे 18 जुलाई को पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ था। राहुल गांधी से पांच दिनों तक विभिन्न सत्रों में लगभग 50 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई थी।
ईडी की छापे की कार्रवाई के कुछ देर बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देश की जनता से कहा, खुद को अकेला मत समझना, कांग्रेस आपकी आवाज है, और आप कांग्रेस की ताकत। तानाशाह के हर फरमान से, जनता की आवाज दबाने की हर कोशिश से हमें लड़ना है। आपके लिए, मैं और कांग्रेस पार्टी लड़ते आ रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे। आज देश में किन मुद्दों पर विचार-विमर्श होना चाहिए, ये आप अच्छे से जानते हैं क्योंकि सरकार की हर गलत नीति का असर आपके जीवन पर पड़ रहा है।
राहुल ने लिखा, ये सरकार चाहती है आप बिना सवाल किए तानाशाह की हर बात को स्वीकार करें। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं, इनसे डरने की और तानाशाही सहने की जरूरत नहीं है। ये डरपोक हैं, आपकी ताकत और एकता से डरते हैं, इसलिए उस पर लगातार हमला कर रहे हैं। अगर आप एकजुट हो कर इनका सामना करेंगे, तो ये डर जाएंगे। मेरा आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे।
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में सबसे पहले नेशनल हेराल्ड मामले को उठाया था। अगस्त 2014 में ईडी ने इस मामले में स्वत : संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया। इसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के ही आस्कर फर्नांडीज, सुमन दुब मोतीलाल वोरा और सैम पित्रोदा को आरोपी बनाया गया था। बता दें कि जवाहर लाल नेहरू ने पांच हजार स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर नेशनल हेराल्ड अखबार शुरू किया था। इसका प्रकाशन असोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (अखछ) द्वारा किया जाता था। आजादी के बाद ये अखबार कांग्रेस का मुखपत्र बन गया।
ये भी पढ़े : गूगल मैप 10 भारतीय शहरों में लाया स्ट्रीट व्यू फीचर, जानिए शहरों की सूची और कैसे करे फीचर का प्रयोग
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई…
India News (इंडिया न्यूज),A historic partnership between GMR Sports and Rugby India: भारत के खेल…
India News (इंडिया न्यूज)himachal News: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत के द्वारा मनाली…
Israel Hezbollah War: इजरायल के रक्षा मंत्री ने हिजबुल्लाह को दो टूक धमकी दी है…
India News (इंडिया न्यूज),Yogi adityanath: महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज पहुंचे…
India News (इंडिया न्यूज),Jaya Prada:फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ मुरादाबाद की…