कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक सरकार के सहयोग से केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा हुबली-धारवाड़, कर्नाटक में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष उत्सव की थीम ‘विकसित युवा विकसित भारत’ है।
इस यूथ फेस्टिवल का उद्देश्य अमृत काल के दौरान राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को बढ़ाना है। आपको बता दें की पिछले साल प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में दिए गए ‘पंच प्राण’ का संदेश दिया था। यह यूथ फेस्टिवल देश के सभी हिस्सों से विविध संस्कृतियों को एक साझा मंच पर लाता है और प्रतिभागियों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना से जोड़ता है।
क्या है यूथ फेस्टिवल ?
हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के याद में राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) मनाया जाता है। 12 जनवरी, 1984 को पहली बार नेशनल यूथ डे (National Youth Day) मनाया गया था। इसके बाद से ही हर साल 12 जनवरी को युवा दिवस मनाया जाता है। इसका आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाशाली युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिए किया जाता है। इस बार इस फेस्टिवल में जी-20 और वाई-20 (युवा-20) के अलावा काम, उद्योग, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल का भविष्य, जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी, लोकतंत्र और शासन में साझा भविष्य और स्वास्थ्य व कल्याण जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…