India News ( इंडिया न्यूज़ ) NATO Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में यूएस-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। जिसमें सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों के बीच हुई बैठक काफी अच्छा रही। उन्होंने कहा कि इस बैठक में हमने फिनलैंड सहित नाटो क्षेत्र के हर इंच की सुरक्षा करने की कसम खाई है। बता दें कि नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान स्वीडन को नए सदस्य के रूप में शामिल करने पर सहमति बन गई है। तुर्की ने भी इस बैठक में नए नाटो संगठन में नए सदस्य के तौर पर स्वीडन को मंजूरी दे दी है।

पुतिन की आलोचना

सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेन पर हमले को लेकर तीखी निंदा की गई। ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कहा, औपचारिक, बहुपक्षीय और द्विपक्षीय समझौतों के साथ-साथ नाटो सदस्यता की राह में हम यूक्रेन को समर्थन देंगे। इससे पुतिन को मजबूत संकेत जाएंगे। नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, यह बैठक ऐतिहासिक है।

नाटो बैठक में यूक्रेन को लगा झटका

वहीं, यूक्रेन को नाटो में शामिल करने को लेकर बाइडन ने कहा कि यूक्रेन को तब नाटो का सदस्य बनायेगें जब गठबंधन में शामिल होने की शर्तें पूरी होंगी। हालांकि, अमेरिका के इस बयान से यूक्रेन ज्यादा खुश नहीं है।

ये भी पढ़े- PM Modi France Visit: पेरिस के ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदायों का सांस्कृतिक प्रोगराम, पीएम मोदी भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित