इंडिया न्यूज, Punjab News। Navjot Sidhu : पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू जेल में अपने बर्ताव के कारण एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। वे एक रोड रेज केस में पटियाला जेल में एक साल कैद की सजा काट रहे हैं। उनके साथ बैरक में बंद कैदियों ने कहा कि सिद्धू तू-तड़ाक कर रहे हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने जेल प्रशासन को की है।
सिद्धू ने आरोपों पर दी यह सफाई
सिद्धू ने कहा कि इन कैदियों ने उनके कार्ड से बिना बताए खरीदारी की है। हालांकि हालात को देखते हुए जेल प्रशासन ने सिद्धू के साथ बंद कैदियों की बैरक बदल दी है। वहीं सिद्धू के करीबियों का कहना है कि बर्ताव को लेकर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं।
बैरक में सिद्धू के साथ 5 कैदी थे बंद
सिद्धू के साथ 5 और कैदी बंद किए गए हैं। सिद्धू बैरक से ही जेल आफिस का काम करते हैं। सिद्धू की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। सिद्धू को अगर कोई सामान मंगवाना होता है तो वह साथ बंद दूसरे कैदियों से मंगवा लेते हैं।
यह है विवाद की वजह
जेल से मिली जानकारी अनुसार सिद्धू का कहना है कि इन कैदियों ने उनके कार्ड से बिना बताए सामान खरीदा। उनकी कार्ड की लिमिट कम है, इसलिए उन्होंने इस पर एतराज जताया था। वहीं कैदियों का कहना है कि सिद्धू ने उनके साथ तू-तड़ाक से बात की। जिसकी उन्होंने जेल अफसरों को शिकायत भी कर दी।
3 कैदियों की बैरक बदली
बता दें कि इस विवाद के बाद जेल प्रशासन ने तुरंत सिद्धू के साथ बंद 3 कैदियों की बैरक बदल दी। अब उनके साथ 2 ही कैदी रह गए हैं। पटियाला जेल सुपरिटेंडेंट मनजीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ कैदियों की बैरक बदली गई है।
हालांकि इससे ज्यादा वह कुछ नहीं कह सकते। जेल नियमों के अनुसार सिद्धू के साथ कुछ कैदियों को रखा गया है। वहीं ऐसा कहा जाता है कि सिद्धू अपने भाषण में भी हर छोटे-बड़े को तू-तड़ाक ही करते हैं, इसको लेकर भी कई बार सवाल उठे लेकिन वह अपने इस अंदाज पर कायम रहते हैं।
एक बार पुलिस कर्मचारियों पर भी की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
चुनावी रैली के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मचारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद पंजाब पुलिस के भी कुछ कर्मचारी भड़क गए थे। चंडीगढ़ पुलिस के अफसर ने तो मानहानि नोटिस भी भेजा।
चरणजीत चन्नी को भी कह दिए थे अपशब्द
लखीमपुर खीरी कांड के दौरान वह मोहाली से काफिला लेकर जा रहे थे। इस दौरान तत्कालीन सीएम चरणजीत चन्नी थोड़ा लेट हुए तो सिद्धू भड़क गए और अपशब्द कह दिए।
केजरीवाल को भी कह दिए थे अपशब्द
एक बार चुनाव के दौरान प्रेस कान्फें्रस में सिद्धू ने केजरीवाल के बारे में कहा था कि-तू मेरे पास आ, तेरा मफलर उतारूं। उनकी इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी ने भारी विरोध किया था कि चुने हुए सीएम के लिए वह अभद्र भाषा बोल रहे हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : पलवल में 5 साल के मासूम की हत्या कर शव कुएं में फेंका, पुलिस को कुएं के पास मिले ये सबूत…
ये भी पढ़े : मुंबई से छपरा जा रही गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, घबराकर कूदे लोग, जानें कैसे लगी आग?
ये भी पढ़े : ईरान में हिजाब का विरोध, सड़कों पर उतरीं महिलाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़े : 15 जुलाई से मुफ्त लगाई जाएगी कोरोना की बूस्टर डोज