Navjot Singh Sidhu: पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज पटियाला की सेंट्रल जेल से रिहा होने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 19 मई को रोड रेज मामले में उन्हें एक साल की सजा सुनाई थी। हालांकि वह अपने निर्धारित समय से दो महीनें पहले रिहा हो रहे हैं। रिहा होने के बाद सिद्धू पटियाला जेल के बाहर मीडिया से बात करेंगे। इस बात की जानकारी सिद्धू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है।
10 महीने पटियाला जेल में कटी सजा
सिद्धू के रिहा होने से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ता पटियाला जेल के बाहर पहुंचने लगे हैं और ढोल नगाड़े बजाकर उनकी रिहाई का जश्न मना रहें हैं। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 19 मई को सिद्धू को 1988 के रोड रेज केस में 1 साल की सजा सुनाई थी। इस समय अवधि में वह पिछले 10 महीने से पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद हैं।
पति के रिहाई से पहले भावुक हुईं पत्नी नवजोत कौर
सिद्धू की रिहाई से एक दिन पहले शुक्रवार को उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने एक भावुक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब के लिए प्यार किसी भी चीज से बढ़कर रहा है, इसलिए उन्होंने तो गुस्से में सिद्धू को सबक सिखाने के लिए अपने लिए मौत मांग ली थी। बस अब तो भगवान की कृपा का इंतजार है।