India News ( इंडिया न्यूज़ ), NVS Recruitment 2023: नवोदय विद्यालय समिति में कार्य करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर। नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती योजना शुरु की गई है। इसमें टीचिंग कैटेगिरी में पीजीटी (कंप्यूटर साइंस), पीजीटी (शारीरिक शिक्षा), पीजीटी (मॉर्डन इंडियन लैंग्वेज), टीजीटी (कंप्यूटर, साइंस), टीजीटी ( कला), टीजीटी (शारीरिक शिक्षा), टीजीटी (संगीत) के पदों पर भर्ती शुरु की गई है। वहीं, नॉन टीचिंग कैटेगिरी में स्टाफ नर्स, कैटरिंग सुपरवाइजर, इलेक्ट्रीशियन/प्लंबर, मेस हेल्पर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक आयुक्त, लीगल असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर कई पदों पर नियुक्ति की जा रही है।

इन पदों के लिए कुल 7500 पद भरे जानें है। भर्ती से जुड़ी अधिसूचना और आवेदन के बारे मे जानकारी समयानुसार जारी किए जाएंगे। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप इसके आफिशियल वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Recruitment/Recruitment-Rules पर जाकर देख सकते है।

कौन से हैं टीचिंग और नॉन-टीचिंग भर्ती

  • पीजीटी (कंप्यूटर विज्ञान)-306
  • पीजीटी (शारीरिक शिक्षा)-91
  • पीजीटी (इंडियन मॉर्डन लैंगवेज)- 46
  • टीजीटी (कंप्यूटर विज्ञान)-649
  • टीजीटी (कला)-649
  • टीजीटी (शारीरिक शिक्षा)-1244
  • टीजीटी (संगीत)- 649
  • टीजीटी (कला)-649
  • स्टाफ नर्स-649
  • इलेक्ट्रीशियन/प्लम्बर-598
  • मेस हेल्पर- 1297

आवेदन से पहले आवश्क जानकारी जरुर पढ़े

नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से भर्ती प्रक्रिया शुरू जाने के बाद होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस बात का आवेदक को इस बातक का ध्यान देना होगा कि आवेदन निर्धारित समय के अनुसार ही करें। उम्मीदवार इस बात का जरुर ख्याल करें कि पहले दिये गये आवश्यक जानकारी को पढ़ लें फिर आवेदन करें।

ये भी पढ़े-  UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर सहित इन पदों पर निकाली भर्ती