इंडिया न्यूज:( MasterChef India Season 7 Winner) छोटे पर्दे पर जनवरी में लॉन्च किया गया कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7 को अपना विजेता मिल गया है। बता दें मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7 के फिनाले के लिए 8 कंटेस्टेंट्स फाइनल हुए थे, जिनके नाम हैं- कमलदीप कौर, अरुणा विजय,प्रियंका कुंडी बिस्वास, सचिन खटवानी, गुरकीरत सिंह, सुवर्णा बागुल, संता सरमाह, नयन ज्योति सैकिया थे। और इन 8 कंटेस्टेंट्स में से सीजन 7 के विनर ट्रॉफी असम के रहने वाले नयन ज्योति सैकिया ने जीता है।
आपको बता दें असम के रहने वाले 26 साल के नयन ज्योति सैकिया ने किसी भी तरह का कुकिंग के लिए प्रोफेशनल क्लासेस नहीं लिए है। उन्होंने खुद से नए-नए तरीके के पकवान बना कर लोगों का दिल जीता है। साथ ही बता दें नयन ज्योति सभी डिशेज कमाल के बनाते हैं, लेकिन नयन ज्योति को शो में सबसे ज्यादा उनके स्वीट डिश के लिए प्रशंसा मिली है।
नयन ज्योति सैकिया ने विनर बनने के बाद गोल्डन प्लेट के साथ-साथ शेफ की जैकेट और 25 लाख रूपए की बड़ी रकम जीती है। आपको बता दें, मास्टरशेफ इंडिया 7 के विनर को लेकर पहले से ही दर्शक कयास लगाया लगा रहे थे कि इस सीजन के विनर नयनज्योति सैकिया ही होगे। और दर्शकों की बता सही साबित हुई। बता दें इसबार विकास खन्ना, रणवीर बराड़ और गरिमा अरोड़ा मास्टरशेफ इंडिया के जज थे।
Also Read: पाइरेसी बन गई फिल्म मेकर्स का सिर दर्द, ‘दसरा’ को लेकर मेकर्स हुए परेशान
India News UP(इंडिया न्यूज),Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला…
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इजरायल ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाने…
India News RJ (इंडिया न्यूज़),Winter Schedule: विंटर सीजन में पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए…
Kandmool Benefits In Diabetes: कंदमूल फल को आप सलाद में डालकर या सादा खाकर भी सेवन…
India News UP(इंडिया न्यूज),UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र…
Lover story of Trump: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं।…