इंडिया न्यूज:( MasterChef India Season 7 Winner) छोटे पर्दे पर जनवरी में लॉन्च किया गया कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7 को अपना विजेता मिल गया है। बता दें मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7 के फिनाले के लिए 8 कंटेस्टेंट्स फाइनल हुए थे, जिनके नाम हैं- कमलदीप कौर, अरुणा विजय,प्रियंका कुंडी बिस्वास, सचिन खटवानी, गुरकीरत सिंह, सुवर्णा बागुल, संता सरमाह, नयन ज्योति सैकिया थे। और इन 8 कंटेस्टेंट्स में से सीजन 7 के विनर ट्रॉफी असम के रहने वाले नयन ज्योति सैकिया ने जीता है।
आपको बता दें असम के रहने वाले 26 साल के नयन ज्योति सैकिया ने किसी भी तरह का कुकिंग के लिए प्रोफेशनल क्लासेस नहीं लिए है। उन्होंने खुद से नए-नए तरीके के पकवान बना कर लोगों का दिल जीता है। साथ ही बता दें नयन ज्योति सभी डिशेज कमाल के बनाते हैं, लेकिन नयन ज्योति को शो में सबसे ज्यादा उनके स्वीट डिश के लिए प्रशंसा मिली है।
नयन ज्योति सैकिया ने विनर बनने के बाद गोल्डन प्लेट के साथ-साथ शेफ की जैकेट और 25 लाख रूपए की बड़ी रकम जीती है। आपको बता दें, मास्टरशेफ इंडिया 7 के विनर को लेकर पहले से ही दर्शक कयास लगाया लगा रहे थे कि इस सीजन के विनर नयनज्योति सैकिया ही होगे। और दर्शकों की बता सही साबित हुई। बता दें इसबार विकास खन्ना, रणवीर बराड़ और गरिमा अरोड़ा मास्टरशेफ इंडिया के जज थे।
Also Read: पाइरेसी बन गई फिल्म मेकर्स का सिर दर्द, ‘दसरा’ को लेकर मेकर्स हुए परेशान
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…