India News (इंडिया न्यूज़), NCL Apprentice 2023: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनी के पदों पर भर्ती योजाना शुरु किया है। जो कि यह मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश रीजन के लिए किया जा रहा है। इसके आवेदन तिथि भी जारी कर दिया गया है। इसके आवेदन की शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है और इसके फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2023 निर्धारित की गयी है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.nclcil.in पर जाकर भर सकते हैं।
बता दें कि यह अप्रेंटिस ट्रेनी एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों के लिए निकाली गयी है। यह भर्ती मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के लिए की होगी। मध्य प्रदेश रीजन में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 225 पदों और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 153 पदों पर भर्ती शुरु की जाएगी। वहीं उत्तर प्रदेश में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 155 पदों और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 167 पदों पर भर्ती होगी।
एनसीएल अप्रेंटिसशिप ट्रेनी भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित स्ट्रीम में पदानुसार डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। जिसके लिए अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए। वही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
उम्मीदवार को इस भर्ती में शामिल होने के लिए शैक्षिक योग्यता जरुरी है क्योंकि इसके अनुसार ही शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया का आयोजन 10 अगस्त 2023 को होगा। इसके बाद फिर चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जायेगा।
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…