Top News

NCP working presidents: सुप्रिया और प्रफुल्ल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के बाद अजित पवार ने कहा – उम्मीद है कि दी गई जिम्मेदारी…

India News (इंडिया न्यूज़),NCP working presidents,Maharashtra: महाराष्ट्र में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले सीपी प्रमुख शरद पवार ने बड़ी घोषणा की है। शनिवार को पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया। ऐसे में ये कयास लगए जा रहे थे कि इस घोषणा के बाद पार्टी के सीनियर नेता अजित पवार को बड़ा झटका लगा है। हालंकि अजित पवार ने ट्वीट कर इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।

पटेल ने दी सबको बधाई

बता दें अजित पवार ने ट्वीट करते हुए कहा, “राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 24वीं वर्षगांठ पर सांसद प्रफुल्लभाई पटेल और सांसद सुप्रियाताई सुले को माननीय शरद चंद्र पवार के मार्गदर्शन में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चुना गया। साथ ही सांसद प्रफुल्लभाई पटेल, सांसद सुप्रियताई सुले, सांसद सुनील तटकरे, डॉ। योगानंद शास्त्री, के.के. शर्मा, पी।पी। मोहम्मद फैसल, नरेंद्र वर्मा, जितेंद्र अवाद, एस. आर.सहयोगी कोहली, नसीम सिद्दीकी को भी पार्टी में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं। इन सभी साथियों को बधाई! उम्मीद है कि माननीय महोदय द्वारा दी गई जिम्मेदारी को सभी साथी सफलतापूर्वक पूरा करेंगे।”

किसे क्या जिम्मेदारी दी गई

सुप्रिया सुले- कार्यकारी अध्यक्ष और महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला युवा, लोकसभा समन्वय की जिम्मेदारी।

प्रफुल्ल पटेल- कार्यकारी अध्यक्ष और मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा की जिम्मेदारी।

सुनील तटकरे- राष्ट्रीय महासचिव और ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान, अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी।

नंदा शास्त्री- दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष।

फैसल – तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल की जिम्मेदारी।

ये भी पढ़ें- Wrestlers protest: अनुराग ठाकुर से मुलाकात करेंगे पहलवान, जानें पहलवानों के धरने में अब तक क्या – क्या हुआ?

Priyanshi Singh

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago