इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Rastrapatni controversy):कांग्रेस के लोकसभा में नेता सदन अधीर रंजन चौधरी को राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस भेजा है,अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहने वाले बयान पर यह नोटिस भेजा गया है,उन्हें तीन अगस्त को सुबह 11.30 बजे महिला आयोग के सामने लिखित जवाब देने को कहा गया है,राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी को भी पत्र लिख कर अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ कारेवाई करने को कहा है.

अधीर रंजन चौधरी ने प्रवर्तन निदेशालय में सोनिया गाँधी की पेशी के विरोध में कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदर्शन के दौरान एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए,देश की राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहा था.

आज बीजेपी की महिला नेताओ ने इसको लेकर संसद में प्रदर्शन किया,बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी से माफ़ी माँगने के लिए कहा,सोनिया गाँधी से भी पत्रकारों ने इसको लेकर संसद में सवाल पूछा,इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा की मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूँ,मैं खुद राष्ट्रपति जी से मिल कर उनसे बात करूँगा.