India News (इंडिया न्यूज़), NEET UG Counselling 2023: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नीट यूजी 2023 के कॉउंसलिंग शेड्यूल को लेकर इंतजार कर रहे छात्रों का जल्द ही इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही इसका डेट घोषित किया जा सकता है। कॉउंसलिंग शेड्यूल को आप एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर देख पाएंगे। जिसके बाद देश के विभिन्न संस्थानों में एमबीबीएस एवं बीडीएस प्रोग्राम्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रैंक के अनुसार अभ्यर्थियों को देश के विभिन्न कॉलेज/संस्थानों में सीट अलॉट होगी।

जुलाई के प्रथम सप्ताह में हो सकती है कॉउंसलिंग

कॉउंसलिंग शेड्यूल को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स की तरफ से कहा गया कि, नीट यूजी कॉउंसलिंग जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू हो सकती है। लेकिन इसको लेकर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं जारी किया गया है।

इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरुरत

कॉउंसलिंग के समय आपको अपने डॉक्यूमेंट को तैयार रखना होगा जिसमें आप अपने नीट 2023 का एडमिट कार्ड नीट स्कोरकार्ड/रैंक लेटर, कक्षा 10 की मार्कशीट/प्रमाणपत्र, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग पासपोर्ट या लाइसेंस, पासपोर्ट साइज की 8 फोटो, प्रोविजनल आवंटन पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र की जरुरत पड़ सकती है।

ये भी पढ़े-  Education Loan vs Personal Loan: अभिभावक पर्सनल लोन लें या बच्चे लें एजुकेशन लोन, जानिए शिक्षा के लिए कौन सा बेहतर