इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर कॉन्ग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने संसद में जमकर हंगामा किया। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब देते हुए कॉन्ग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कॉन्ग्रेस के शासन में चीन ने हजारों किलोमीटर जमीन हड़प ली थी। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। अमित शाह ने कॉन्ग्रेस के ‘राजीव गाँधी फाउंडेशन’ को चीन से मिलने वाले फंड को लेकर भी निशाना साधा है।
जानकारी दें, गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के हंगामा की निंदा की। उन्होंने कहा, “विपक्ष ने अरुणाचल में घटी घटनाओं का हवाला देते हुए बहुमूल्य प्रश्नकाल को स्थगित करवा दिया। यह निंदनीय है। इसका कोई औचित्य नहीं था। जब रक्षा मंत्री ने इस विषय पर अपना बयान रखने की बात कर ही दी, तो इसका कोई औचित्य ही नहीं था। मुझे आश्चर्य लगा, लेकिन जब प्रश्नकाल की सूची देखा तो 5 नंबर का प्रश्न देखकर मैं इनकी चिंता समझ गया था।”
गृह मंत्री ने यह भी कहा, “पाँचवा प्रश्न राजीव गाँधी फाउंडेशन के FCRA रजिस्ट्रेशन को रद्द करने के बारे में था। राजीव गाँधी फाउंडेशन को 2005-6 और 2006-7 के वित्तीय वर्ष में चीनी दूतावास से 1.35 करोड़ रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ था, जो FCRA कानून और उसकी मर्यादाओं के अनुरूप नहीं था। इस पर नोटिस देकर पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए गृह मंत्रालय ने इसका रजिस्ट्रेशन रद्द किया।”
शाह ने आगे कहा कि ‘राजीव गाँधी फाउंडेशन’ ने अपना रजिस्ट्रेशन सामाजिक कार्यों के लिए करवाया था और उसे जो फंड चीनी दूतावास से मिला, बताया गया कि वह भारत-चीन संबंधों के विकास पर शोध करने के लिए मिला है। अमित शाह ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी बताए कि इन्होंने शोध तो जरूर किया होगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने कॉन्ग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “क्या उनके शोध में 1962 में भारत की हजारों हेक्टेयर जमीन चीन ने हड़प ली, वो शामिल था क्या? यदि शोध किया तो रिपोर्ट क्या आई है? नेहरू जी के प्रेम के कारण सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता बलि चढ़ गई। इस विषय को उन्होंने शोध का विषय बनाया था क्या? अगर बनाया था तो इसका नतीजा क्या हुआ?”
उन्होंने यह भी कहा, “जिस समय गलवान घाटी में हमारे सेना के वीर जवान चीनियों से भीड़ रहे थे, उस समय चीनी दूतावास के अधिकारियों को कौन रात्रि भोज दे रहा था? वो उनकी शोध का विषय था क्या? अगर था तो उसका नतीजा क्या हुआ?”
शाह ने यह भी कहा कि वह कॉन्ग्रेस को बताना चाहते हैं, दोहरा और दोगला चरित्र जनता के सामने नहीं चलता है, जनता सब देख रही है। उन्होंने कहा, “आपके परिवार (गाँधी परिवार) द्वारा चलाया गया फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन चीनी दूतावास द्वारा लिए गए फंड के कारण कैसिंल किया गया। कॉन्ग्रेस के समय में ही, देश की हजारों हेक्टेयर जमीन हड़प ली गई। कॉन्ग्रेस की सरकार के समय में ही निजी संबंधों को बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सदस्यता चीन को भेंट कर दी गई।”
अमित शाह ने यह भी कहा है कि ये बीजेपी की सरकार है मोदी इसके पीएम हैं जब तक बीजेपी की मोदी सरकार चल रही है एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता। चीनी सेना के विरुद्ध भारतीय सेना के जवानों ने जो वीरता दिखाई है और घुसपैठ कर रहे सैनिकों को कुछ ही घण्टों में भगा दिया, वह उसकी प्रशंसा करते हैं। इसके अलावा उन्होंने, कहा है कि राजीव गाँधी फाउंडेशन ने भगोड़े जाकिर नाइक की संस्था से भी 50 लाख रुपए लिए थे, इसलिए भी रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया।
Maharashtra Election Result Analysis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति के बाद कांग्रेस के…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: मौलाना अरशद मदनी ने बीते रविवार को पटना में एक…
India News(इंडिया न्यूज)UP news: यूपी के सोनभद्र से चार दिन पहले लापता हुई दसवीं की…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: भोपाल शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2025 Mega Auction 2025 : आईपीएल 2025 की नीलामी में…
कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL…