Nepal plane crash: सीएम योदी आदित्यनाथ(CM Yodi Adityanath) ने अधिकारियों को नेपाल प्लेन क्रैश में शामिल गाजीपुर जिले के 5 मृतकों के शव को राज्य लाने के निर्देश दिये हैं। बता दें कि बीते रविवार को हुए नेपाल विमान हादसे मे सवार 68 में यात्रियों में से सभी की मौत की पुष्टि नेपाल सरकार के अधिकारियों के द्वारा की जा चुकी है। जिसमें 5 भारतीय नागरिक भी शामिल थे। 5 भारतीय में से 4 उत्तरप्रदेश के व 1 बिहार के बताए जा रहें हैं। उत्तरप्रदेश के चारों यात्री गाजीपुर जिले के हैं। सभी दोस्त थे। नेपाल नए वर्ष पर छुट्टियां बिताने गए थे। उनके द्वारा एक वीडियो भी सामने आया है जिसे हादसे से कुछ देर पहले सोशल साइट फेसबुक पर अपलोड किया गया था। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है। उत्तरप्रदेश सरकार ने मृतकों के शव को राज्य लाने के निर्देश दिये हैं। 

हादसे से पहले फेसबुक लाइव 

72 यात्रियों से भरा प्लेन 10 सेकंड में मलबे में तब्दील

गौरतलब है कि बीते रविवार को नेपाल की राजधानी काठमांडु के समीप 72 यात्रियों से भरा यति एयरलांइस का विमान पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर उतरते वक्त क्रैश हो गया। यह हादसा काफी दर्दनाक था। बीते दिन तक मलबे से कई शव बरामद किए गये। झुलस जाने की वजह से बहुत सारे शवों की पहचान नही हो पाई। इस हादसे में ज्यादातर लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। येति एयरलाइंस के प्रवक्ता के अनुसार विमान में 68 यात्री सवार थे, जिसमें 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रसियन, 2 कोरियन समेत 13 विदेशी यात्री सवार थे। घटना की मुख्य वजह कम विजिबिलिटी बताई जा रही है। पोखरा एटीसी के अनुसार हादसे के पहले तक पायलट के द्वारा किसी भी तकनीति गड़बड़ी की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।