सुशांत सिंह राजपूत ने भले ही इस दूनिया को अलवीदा कह दिया हो लेकिन आज भी वो अपने फैंस की दिलों में रहते हैं शायद यही वजह है कि आए दिन सुशांत की मर्डर मिस्ट्री को बार बार खोला जाता है और इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हो जाती हैं कि आखिर सुशांत को मारने के पीछे किसका हाथ है। ऐसे में एकबार फिर ये केस उछला है. क्योंकि कूपर अस्पताल के अटॉप्सी स्टाफ ने हिंट दिया है कि एक्टर का मर्डर हुआ था. ऐसे में इस केस में गगुनहगार मानी जाने वाली रिया चक्रवर्ती ने एक पोस्ट शेयर किया है जो इस समय सुर्खियों में बना हुआ है।
इस सनसनीखेज दावे के बाद सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है. इंस्टा स्टोरी पर शेयर हुए रिया के इस मैसेज में लिखा है- आप आग से होकर गुजरे हो, तूफान से खुद को बचाया, शैतान के ऊपर जीत पाई, इस बात को याद रखो जब अगली बार आप अपनी ताकत पर शक करो. मालूम हो, रिया और सुशांत सिंह राजपूत रिश्ते में थे. सुशांत मौत केस में एक्टर के परिवार ने रिया को दोषी ठहराया है. सुशांत के पिता का आरोप था कि रिया की वजह से सुशांत की जान गई. रिया और उनके भाई पर सुशांत को ड्रग्स देने का आरोप भी लगा. रिया को जेल भी हुई. अभी रिया जेल से बाहर हैं और अपनी जिंदगी की नई शुरूआत कर रही हैं.
सुशांत की मौत पर क्या हुआ दावा? सुशांत का पोस्टमार्टम मुंबई के कूपर अस्पताल में हुआ था. बीते दिनों इसी अस्पताल के एक स्टाफ मेंबर का बयान सामने आया. स्टाफ मेंबर ने दावा किया कि सुशांत की बॉडी को देख उन्हें नहीं लगा कि ये सुसाइड का मामला था.
बता दें ANI से बातचीत में रूपकुमार शाह ने कहा था- जब सुशांत की मौत हुई थी, तब हमें कूपर अस्पताल में 5 शव पोस्टमार्टम के लिए मिले थे. इसमें से एक VIP शव था. जब हम पोस्टमार्टम के लिए गए तो पता चला कि ये शव सुशांत सिंह राजपूत का था. उनके शरीर पर कई निशान थे. गले पर भी दो-तीन निशान थे. सुशांत की बॉडी देखने में अलग लग रही थी. मैं अपने सीनियर के पास गया और कहा कि ये सुसाइड का मामला नहीं लगता है. सुशांत के गले पर जो निशान था वो फंदे से लटकने वाला नहीं लग रहा था.
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय