मुंबई (New generation new smart Activa launched in India with lots of smart features) : होंडा ने इस एक्टीवा में 109.51 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई इंजन के साथ-साथ 10% ज्यादा माइलेज देने का वादा किया है।
मुंबई में हुए कार्यक्रम में आज होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नई जेनरेशन की नई स्मार्ट एक्टिवा (Activa) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट एक्टिवा में कई सारी स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। इसमें कंपनी ने स्मार्ट की (key), एंटी थेफ्ट अलार्म और की लेस इंजन स्टार्ट/ स्टॉप जैसे फीचर जोड़े हैं। इसके साथ ही इसकी चाबी को भी स्मार्ट बनाया गया है जिससे स्कूटर के कई फीचर कंट्रोल हो सकते हैं।
तीन वैरिएंट और 6 कलर ऑप्शन
H-Smart सीरीज की नई एक्टिवा तीन वैरिएंट और 6 कलर ऑप्शन के साथ आती है। नार्मल स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 74,536 रुपए, डिलक्स वैरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 77,036 और विथ अलॉय व्हील के साथ स्मार्ट की (key) वाले वैरिएंट की कीमत 80,537 रुपए रखी गयी है। 6 कलर वैरिएंट में डीसेंट ब्लू, रिबेल रेड मेटालिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक, ब्लैक, पर्ल प्रेशियस वाइट और पर्ल सायरन ब्लू कलर ऑप्शन शामिल है। यह नई एक्टिवा जनवरी के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
10% माइलेज बढ़ने का दावा
इस नई होंडा एक्टीवा में 109.51 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई इंजन दिया गया है जो 5.73 बीएचपी के पावर और 8.84 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी ने स्कूटर की माइलेज में 10% का इजाफा होने का दावा किया है। होंडा कंपनी के अनुसार यह इंजन नए एमिशन नॉर्म्स को पूरा करता है।
होंड़ा के इस स्मार्ट न्यू जेनरेशन एक्टिवा में स्टैंडर्ड वैरिएंट की तरह साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और एक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह एक्टीवा अलॉय व्हील्स और नए डिजाइन के साथ आता है। स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल-रियर स्प्रिंग और दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं।