इंडिया न्यूज़ (Shahid Kapoor): बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय शाहिद कपूर जिन्होंने हाल ही में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते हुए फर्जी सीरीज जो अमेजॉन प्राइम वीडियोस पर रिलीज की गई थी इसमें कमाल कर दिखाया हैं। इस सीरीज को फैंस का भरपूर प्यार मिला था। वही अब फैंस इसके दूसरे भाग का भी इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। इसी बीच शाहिद ने अपनी आने वाली फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि जल्द ही इस फिल्म का टीजर भी रिलीज होने वाला है। पोस्टर के अंदर शाहिद कपूर का लुक देखते ही लोग एक्साइटिड हो गए हैं।
ब्लडी डैडी का पोस्टर हुआ आउट
शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म लगी ब्लडी डैडी का पोस्टर अब आ चुका है और आते ही यह फिल्म लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है। इसमें शाहिद कपूर का इंटेंस लुक देखा जा सकता है। पहले भी कबीर सिंह में शाहिद का अंदाज सभी को बहुत पसंद आया था और अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाहिद वही अंदाज लेकर शायद दोबारा दर्शकों के सामने आने वाले हैं। वहीं फिल्म में शाहिद कपूर के साथ अंकुर भाटिया भी नजर आएंगे। शाहिद ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, “किसका टीजर भी जल्द ही रिलीज होने वाला है”
ओटीटी पर अपना जादू बिखेर रहे हैं शायद
जैसा कि सभी को पता है कि शाहिद ओटीटी पर भी डेब्यू कर चुके हैं और उनकी सीरीज फर्जी लोगों के दिलों पर राज भी कर चुकी है। यहां तक कि लोग अब इसका दूसरा भाग भी जल्द देखने के लिए बेकरार है। शाहिद वैसे ही अपनी एक्टिंग और अपने अलग किरदारों की पसंद के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में ओटीटी पर भी अलग तरह की फिल्मों को चुनना उन्हें और पॉपुलर बना रहा है। इसके साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि औटीटी प्लेटफार्म पर शाहिद की और भी सीरीज लोग जल्द देख सकते हैं।
ये भी पढ़े: कपिल आने वाले है करीना, तब्बू और कृति के साथ नजर, जल्द होगी नई फिल्म रिलीज